इंडिया के यंगेस्ट प्राइम मिनिस्टर की लाइफ से जुड़ी जाने कितनी चीजें हैं जो हम जानते हैं लेकिन उसके बाद भी कितना कुछ और है जो हम जानना चाहते हैं। राजीव और सोनिया गांधी के अफेयर और मैरिज के बारे में काफी कुछ रिवील हो चुका है। कई चैनल्स पर उनकी स्टोरी कई बार दिखाई गयी और एक आध जगह खुद सोनिया गांधी ने कुछ किस्से बताए हैं।

आज हम आपको बताते हैं राजीव गांधी के बेस्ट फ्रेंड अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ इंसीडेंट जिन्हें याद करके खुद बिग बी भी इमोशनल हो जाते हैं। कैसी थी बचपन की फ्रेंडशिप जो राजीव की आखिरी सांस तक सेम पेस पर चली।

बस यादें रह जाती हैं।

राजीव गांधी से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट इंड्रोक्शन अपने फोर्थ बर्थ डे पर हुआ जहां राजीव अपने पैरेंटस के साथ पहुंचे थे। उस दिन बंधी यह नॉट फिर कभी नहीं खुली। दोनों ने अपनी हर छोटी बड़ी बात एक दूसरे से इस कदर शेयर की कि राजीव के हॉयर स्टडीज के लिए अब्राड चले जाने के बाद भी यह सिलसिला नहीं टूटा। यहां तक कि एक बार राजीव गांधी की मदर लेट प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी अमिताभ के फादर हरिवंश रॉय बच्चन के पास यह पूछने पहुंची कि राजीव विदेश में ठीक ठाक हैं या नहीं। हरिवंश जी हैरान हो कर उन्हें  देखने लगे तो इंदिरा जी ने कहा कि वह सबसे ज्यादा अमित के टच में है और उसे ही पता होगा कि वह किस हाल में है।

बचपन से टेक सैवी थे राजीव rajiv,amit

अमिताभ बताते हैं कि राजीव प्राइम मिनिस्टर बनने के बाद टेक्नोलॉजी के फेवर में नहीं हुए थे बल्कि बचपन से ही उन्हें  इसमें इंट्रेस्ट था। जब उनके घर में कोई भी इलेक्ट्रानिक या इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट गड़बड़ होता तो राजीव ज्यादातर उसे खुद ही ठीक कर लेते थे। कई बार अपने इस टैलेंट के चलते उन्होंने अमिताभ को डांट से बचाया था। एक बार की बात का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके फादर फॉरेन से एक टू इन वन लाए जो अमिताभ ने चैक करने के लिए खोल डाला पर उसे असेंबल नहीं कर पाए। अब घबराए अमित सब कुछ एक बैग में भर कर राजीव के घर पहुंचे और बोले कि यार इसे ठीक कर दो नहीं तो बाबूजी बहुत नाराज होंगे। राजीव ने टू इन वन को गौर से देखा और कुछ ही देर में सारे पुर्जे फिट करके चालू कर दिया।

दोस्ती  की वो गिफ्ट

अब्राड में स्टडीज के लिए रह रहे राजीव अपने फ्रेंड को कभी भूलते नहीं थे। एक बार जब वह इंडिया आए तो उन्होंने अमिताभ को एक जींस गिफ्ट की, यह जींस अमिताभ की लाइफ की फर्स्ट जींस थी और उन्हों ने इसे कई सालों तक पहना।

प्यार का पहला राजदार

सोनिया माइनो और राजीव गांधी के अफेयर के पहले राजदार भी अमिताभ बच्चन ही थे। यह तो सब जानते ही हैं कि सोनिया शादी के पहले अमिताभ के घर ही रही थीं। शादी का रिच्युअल्स  में अमिताभ की मदर तेजी बच्चन सोनिया की मां बनी थीं और अमिताभ उनके भाई। सानिया को वेल्कम करने के लिए बिग बी के फादर पोएट हरिवंश रॉय ने अपना पूरा घर रेनोवेट करा डाला था।

आकाश में परवाज करता रिलेशन

एक दौर वह भी आया जब राजीव पायलट बन गए और अमिताभ स्टार मगर उनकी फ्रेंडशिप हवाओं में खुश्बू की तरह तैरती रही। राजीव फोन पर अपनी फ्लाइट की पोजीशन बताते और अमिताभ उसके अकॉर्डिंग अपना ट्रैवल प्लान बनाते। सेम फ्लाइट पकडते जिसको राजीव उड़ा रहे होते थे और बस टेक ऑफ तक जैसे तैसे अमिताभ अपनी सीट पर बेल्ट बांधे टिके रहते। प्लेन के हवा में पहुंचते ही वह कॉकपिट में राजीव के पास पहुंच जाते।
उन दिनों को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने एक बार बताया था कि राजीव बेहद सादगी पसंद इंसान थे। वह फ्लाइट के दौरान कभी भी अपना पूरा नाम अनाउंस नहीं करते थे, बस इतना ही कहते आई एम योर कैप्टन राजीव. 

वो दिल्ली की रोडस पर फ्रेंड और बिलव्ड का साथ

अमिताभ बताते हैं कि जब सोनिया फर्स्ट  टाइम इंडिया आ रही थीं और उन्हें  अमिताभ के घर पर ठहरना था, अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी फैमिली से मिलवाने और मैरिज के लिए राजी करने के बारे में सोच कर राजीव काफी नर्वस थे सुबह तीन चार बजे सोनिया को लेने एयरपोर्ट जाना था। तो राजीव ने अमिताभ को यह कह कर अपने ही घर पर रोक लिया कि सुबह सुबह घरवालों को डिस्टर्ब करना ठीक नहीं होगा। बाद के सारा समय वह दोनों बातें करते रहे अमिताभ का कहना है कि वह समझ रहे हैं कि राजीव ऐसा करके अपनी नर्वसनेस को कम करने की कोशिश कर रहे थे।

इसके बाद वे लोग एयरपोर्ट पहुंचे, चार बजे सोनिया आ गयीं। अब तय हुआ कि इतनी जल्दी घर के लोगों को जगाना ठीक नहीं है तो क्यों ना फर्स्ट टाइम इंडिया आयी सोनिया को दिल्ली  घुमाई जाए और फिर यह लोग दो घंटे तक दिल्ली की रोडस पर कार दौड़ाते रहे।

National News inextlive from India News Desk