बायोपिक का ट्रेंड चल रहा

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में बायोपिक पर फिल्में बनाने का एक ट्रेंड-सा शुरू हो चुका है। लेकिन अपने 73वें जन्मदिन पर खुद पर बायोपिक बनाए जाने के सवाल पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना था कि उनपर बनाई गई बायोपिक फ्लॉप हो जाएगी। अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझ पर कभी बायोपिक फिल्म बन सकती है। क्योंकि मैं बायोपिक के ट्रेंड में शामिल होने के लिए सक्षम नहीं हूं। यदि ऐसा होता भी है, तो वो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि कोई मुझ पर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहता है तो इस पर मैं सहमत हूं। लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर ऐसा लगता है कि उसमें मुझे शामिल नहीं होना चाहिए।

बिग बी जगह कौन लेगा?

आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ जैसा जज्बा रखने वाला कौन-सा एक्टर है? इस सवाल के जवाब पर उन्होंने बताया कि लोगों के काम करने का खुद का एक अंदाज होता है। वह अच्छा काम करके लोगों को प्रेरित करते है, इसलिए यह कहना नाइंसाफी होगी कि उनकी जगह कौन लेगा। यहां तक कि मैंने खुद दिलीप कुमार और वहीदा रहमान से प्रेरणा ली है। आज की युवा पीढ़ी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और रितिक रोशन से प्रेरणा लेती है।

73 साल के हुए अमिताभ

आपको बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 73 साल के हो गए। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का श्रोत बने हुए हैं। उन्होंने इस साल 3 फिल्में पीकू, शमिताभ और वजीर की है। फिल्म वजीर जल्द ही रिलीज होने जा रही है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk