क्या कहा बिग बी ने
समारोह में बिग बी ने कहा, 'यशजी के मेरे साथ मेरे पारिवारिक रिश्ते थे और मैं मानता हूं कि अभी ये परंपरा जारी है. मुझे हमेशा से लगा कि वो सिर्फ एक महान फिल्म मेकर नहीं थ्ो बल्कि मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे.  '

'वह मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे'
इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया, 'उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मुझे परिवार का हिस्सा मानते हैं और इसके लिए मैं केवल श्रेय यश जी को ही नहीं दे सकता. उनकी पत्नी पामेला जी ने भी हमेशा से ऐसा ही रिश्ता रखा है.' गौरतलब है कि बिग बी अमिताभ बच्चन ने यश चोपड़ा के साथ 'दीवार', 'कभी-कभी', 'त्रिशूल', 'काला पत्थर', 'सिलसिला', 'मोहब्बतें' जैसी फिल्में की हैं.

पिछले साल लता मंगेशकर को मिला था यह सम्मान  
समारोह के दौरान बिग बी ने कहा कि वह अब भी सीने जगत को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन को यह सम्मान गुरुवार को आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने दिया. वहीं पिछले साल यह अवॉर्ड सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर को दिया गया था. 72 साल के बिग बी ने इस अवार्ड फंक्शन के बाद कहा, 'मैं इस सम्मान को पाकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने उनको इस सम्मान के काबिल समझने वाले राजनेता टी. सुब्बारामी रेड्डी और निर्णायकमंडल के बाकी सभी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा किया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk