बिग बी का गुस्सा

इन दिनों  अमिताभ बच्चन गुस्से में हैं. इसकी वजह है इंटरनेट पर चल रहा उनका एक फ़ेक वीडियो जिसके प्रति उन्होंने  फ़ेसबुक पर खुलकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने साल 2007 में एक राष्ट्रीय अख़बार के लिए एक वीडियो कैंपेनिंग की थी. अमिताभ का आरोप है कि किसी ने उनके इस वीडियो को ग़लत तरीके से इस्तेमाल करके गुजरात के मुख्यमंत्री  नरेंद्र मोदी के प्रचार का वीडियो तैयार कर लिया.

अमिताभ बच्चन ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया कि मूल वीडियो में उन्होंने जो कहा था उसकी विषयवस्तु को किसी ने मोदी की प्रचार सामग्री के लिए इस्तेमाल कर लिया, जो बहुत ग़लत बात है.

अमिताभ ने लिखा, "मैं कहना चाहता हूं कि ये एक ग़ैर कानूनी बात है. मैं हैरान हूं कि कोई इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है. मैंने अपनी डिजिटल टीम को कहा है कि वो पता लगाएं कि ये वीडियो किसने और कहां पर तैयार किया. ये कॉपीराइट का घोर उल्लंघन है. मैं इस बात से बेहद गुस्से में हूं."

अमिताभ ने आगे लिखा, "मैंने जब से राजनीति छोड़ी है तब से मैंने इसके साथ दोबारा कोई नाता नहीं रखा. मेरी आवाज़ का जिस ग़लत तरीके से उपयोग किया गया है वो हिला देने वाला है. जिस किसी ने ये हरकत की है मैं उसके ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाउंगा."

जापान में 'दबंग'

मोदी के प्रचार का 'फ़ेक वीडियो',ख़फ़ा हुए अमिताभ

सलमान ख़ान की लोकप्रियता का जादू भारत ही नहीं जापान में भी सर चढ़कर बोल रहा है. उनकी फ़िल्म 'एक था टाइगर' वहां सुपरहिट हो गई थी, जिसके बाद अब उनकी फ़िल्म  'दबंग' को वहां रिलीज़ करने की तैयारियां हो रही हैं.

इसके अलावा श्रीदेवी की फ़िल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' भी वहां रिलीज़ होगी. 31 अगस्त से जापान में शुरू होने वाले एक फ़िल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर होगा.

इरफ़ान की हॉलीवुड को ना

मोदी के प्रचार का 'फ़ेक वीडियो',ख़फ़ा हुए अमिताभ

'लाइफ ऑफ़ पाई' और 'स्पाइडरमैन' जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता  इरफ़ान ने हॉलीवुड के एक बड़े प्रोजेक्ट में काम करने से इनकार कर दिया.

'बैटमैन' सीरीज़ को रचने वाले निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने इरफ़ान को अपनी आने वाली फिल्म 'इंटरस्टेलर' में काम करने के लिए प्रस्ताव दिया. लेकिन इरफ़ान के पास बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स की वजह से वक़्त नहीं था.

इसके अलावा वो बतौर सह-निर्माता अपनी फ़िल्म 'लंचबॉक्स' को पूरा करना चाहते हैं. तो उन्होंने क्रिस्टोफ़र के इस प्रस्ताव को मना कर दिया.

International News inextlive from World News Desk