मुंबई(ब्यूरो)। मीटू अभियान में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के नाम आने के बाद आमिर खान से लेकर रितिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने खुलेआम फैसला किया कि वे यौन उत्पीड़न के आरोपियों के साथ काम नहीं करेंगे। इन सितारों के फैसले से सुभाष कपूर के हाथ से गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' निकल गई, तो साजिद खान को 'हाउसफुल 4' से बाहर का रास्ता दिखाया गया। रितिक रोशन के स्टैंड के चलते 'सुपर 30' से विकास बहल का नाम हटा। 
'आंखें' के सीक्वल में काम करेंगे बिग- बी
इस बीच खबर आई कि अमिताभ बच्चन फिल्म 'आंखें' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं। यह खबर इसलिए अहम हो जाती है, क्योंकि इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे गौरांग दोषी पर दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले हैं, जो अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने लगाए हैं और ये मामले अदालत में विचाराधीन हैं। ऐसे में इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि अमिताभ बच्चन इतने संगीन मामलों में घिरे निर्माता के साथ फिल्म में काम करने के लिए कैसे राजी हो गए।
तनुश्री- नाना विवाद पर अमिताभ ने नहीं की थी कोई टिप्पणी 
 वैसे जब तनुश्री-नाना पाटेकर का विवाद शुरू हुआ था, तो अमिताभ बच्चन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच गए थे। हालांकि अपने जन्मदिन पर जरूर एक नोट में उन्होंने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात कही थी। अमिताभ की टीम ने इसे लेकर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। 

मुंबई(ब्यूरो)। मीटू अभियान में बॉलीवुड के कई दिग्गजों के नाम आने के बाद आमिर खान से लेकर रितिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने खुलेआम फैसला किया कि वे यौन उत्पीड़न के आरोपियों के साथ काम नहीं करेंगे। इन सितारों के फैसले से सुभाष कपूर के हाथ से गुलशन कुमार की बायोपिक 'मुगल' निकल गई, तो साजिद खान को 'हाउसफुल 4' से बाहर का रास्ता दिखाया गया। रितिक रोशन के स्टैंड के चलते 'सुपर 30' से विकास बहल का नाम हटा। 

'आंखें' के सीक्वल में काम करेंगे बिग- बी

इस बीच खबर आई कि अमिताभ बच्चन फिल्म 'आंखें' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं। यह खबर इसलिए अहम हो जाती है, क्योंकि इस फिल्म का निर्माण करने जा रहे गौरांग दोषी पर दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले हैं, जो अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने लगाए हैं और ये मामले अदालत में विचाराधीन हैं। ऐसे में इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि अमिताभ बच्चन इतने संगीन मामलों में घिरे निर्माता के साथ फिल्म में काम करने के लिए कैसे राजी हो गए।

तनुश्री- नाना विवाद पर अमिताभ ने नहीं की थी कोई टिप्पणी 

 वैसे जब तनुश्री-नाना पाटेकर का विवाद शुरू हुआ था, तो अमिताभ बच्चन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच गए थे। हालांकि अपने जन्मदिन पर जरूर एक नोट में उन्होंने महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात कही थी। अमिताभ की टीम ने इसे लेकर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। 

ये भी पढ़ें: ड्रग्स केस में फंसे एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज, अपनी गिरफ्तारी की बताई ये वजह

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk