इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (IIFA) के दस साल तक ब्रांड एंबेसडर रहे अमिताभ बच्चन अब दोबारा उसके साथ जुडऩे को रेडी हो गए हैं. तीन साल पहले उन्होंने आइफा से नाता तोड़ लिया था. अब न्यूज आ रही है कि पास्ट को भुलाते हुए इस साल मकऊ में होने वाले आइफा फंग्शन में शामिल होने के लिए बिग बी तैयार हो गए हैं. 2010 में आइफा की ऑग्रेनाइजिंग कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड से डिस्प्यूट होने के कारण बच्चन फेमिली ने अवार्ड फंग्शन का बायकॉट करने का डिसीजन लिया था.

2010 में आइफा अवार्ड श्रीलंका में ऑग्रेनाइज किया गया था. अमिताभ के इन्कार के बाद सलमान खान को इनवाइट किया गया था. उसके बाद अमिताभ कभी अवार्ड फंग्शन में शामिल नहीं हुए.  विजक्राफ्ट के फाउंडर डायरेक्टार सुबास जोसेफ ने यहां तक कह दिया था कि वह अब किसी को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाना चाहते हैं. 2000 में आइफा की शुरुआत हुई थी, तब से अमिताभ इसके ब्रांड एंबेसडर थे.

Amitabh bachchan in The Great Gatsby

फ्रेंडशिप के लिए की हालीवुड फिल्म
अमिताभ बच्चन ने कहा है कि डायरेक्टडर बैज लुहरमैन की हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में फ्रेंडशिप के नाते उन्होंने एक छोटा सा रोल किया है. साथ ही कहा है कि अगर उन्हें हॉलीवुड से कोई इंट्रेस्टिंग रोल ऑफर करेगा तो उस पर जरूर विचार करेंगे. बिग बी ने कहा, मैं इसे हॉलीवुड में अपना डेब्यु नहीं मानता. मैंने ये छोटा सा रोल लुहरमैन से दोस्ती के नाते किया है. यह पूछे जाने पर कि वह हॉलीवुड फिल्मों का ऑफर मिलने पर उसे एक्सेप्ट करेंगे? बिग बी ने कहा अगर कोई ऑफर आता है तो निश्चित रूप से विचार करुंगा. अपने लंबे करियर में बिग बी ने फर्स्ट टाइम किसी हॉलीवुड फिल्म में काम किया है. लुहरमैन की यह फिल्म  फेमस अमेरिकी राइटर एफ स्कॉट फिट्जगेराल्ड के इसी नाम से लिखे गए नॉवल पर बेस्ड  है. फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड विनर लियोनार्डो डीकैप्रियो लीड रोल में हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk