कॉम्पिटीशंस में धमाल

दो दिवसीय इवेंट में भारतीय तकनीकी संस्थान, बीएचयू, जेपी कॉलेज नोएडा, केआईईटी गाजियाबाद, एकेजे गाजियाबाद, केएन मोदी, एनआईईटी ग्रेटर नोएडा, आईआईएमटी मेरठ, आईबीएस लखनऊ सहित लगभग 20 तकनीकी कॉलेज ने हिस्सा लिया। कॉम्पिटीशन के पहले दिन अल्पना कॉम्पिटीशन में डब्लूसीईटी कॉलेज की आकांक्षा अग्रवाल और अर्ची कोहली ने फस्र्ट प्राइज अपने नाम किया। क्राफ्ट कॉम्पिटीशन में सीईटी कॉलेज के अंकित मलिक को फस्र्ट प्राइज मिला। स्केचिंग में आईएमएस के अक्षत त्रिवेदी, पेंटिंग कॉम्पिटीशन में सीईटी स्वरनिमा पाल, वेस्टर्न सोलो में इंवर्टिस कॉलेज की अंशिका, कुश्ती में आईबीएस लखनऊ के वसीम अहमद खान को फस्र्ट प्राइज मिला।

तालियों से गूंजा ऑडिटोरियम

कॉलेज कैंपस में दाखिल होते ही पंचतत्व-2013 कॉन्सेप्ट नजर आने लगता है। स्टूडेंट्स ने इसे बखूबी दर्शाया है। कॉलेज के एयरोनॉटिक्स क्लब ने एयर शो में मॉडल  (हवाई जहाज) का प्रदर्शन किया। जेस्ट की स्टार्टिंग कल्चरल डांस से हुई। सोलो डांस में स्टूडेंट की कदमताल देखकर ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा। सोसाइटी की यूनिटी की थीम पर एसआरएमएस कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ड्रामा की प्रस्तुति दी।

National News inextlive from India News Desk