डीडीएलजे में पॉजिटिव किरदार

साल 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' में अमरीश पुरी ने पॉजिटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में वे बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के पिता की भूमिका में थें। फिल्म में इनका नाम चौधरी बलदेव सिंह होता है। बता दें कि इस फिल्म में अमरीश का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक,जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

चोरी चोरी चुपके चुपके में इनका किरदार

साल 2001 में रिलीज हुई सेरोगेसी पर आधारित सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' को तो दर्शकों से ज्यादा सराहना नहीं मिली, लेकिन फिल्म में अमरीश के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में अमरीश सलमान खान के खुशमिजाज दादा जी के रोल में नजर आये थे।

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक,जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

गर्व में भी पॉजिटिव रोल

साल 2004 में रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म 'गर्व' में भी अमरीश पुरी पॉजिटिव रोल में नजर आये थें। वे इस फिल्म में पहले पुलिस ऑफिसर और बाद में सलमान खान के वकील के रूप में नजर आये थें। अमरीश का यह किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था।

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक,जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

हलचल में पिता का रोल

साल 2004 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'हलचल' में अमरीश पुरी ने एक पिता के रूप में पॉजिटिव किरदार निभाया था। वे इस फिल्म में अक्षय खन्ना के पिता बने होते हैं। इसमें उनका नाम अंगार चंद होता है, वे फिल्म में एक कड़क पिता की भूमिका निभाते हैं।

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक,जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

मुझसे शादी करोगी में भी पॉजिटिव किरदार

साल 2004 में रिलीज हुई सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में अमरीश पुरी को एक अलग ही अंदाज में देखा गया है। उन्होंने इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के पिता का किरदार निभाया था और इसमें वे पॉजिटिव रोल के साथ अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आये थे।  

जीते जी नायकों पर भारी रहा खलनायक,जिसने इन फिल्मों में रूप बदलकर भी जीता दिल

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk