feature@inext.co.in

मुंबई (ब्यूरो)। अभिनेत्री अमृता राव कहती हैं कि इंडस्ट्री में स्टीरियोटाइपिंग आज की समस्या है। फिल्म 'विवाह' में एक आदर्श बेटी व बहू का रोल निभाने वाली अमृता ने 'ठाकरे' में अहम भूमिका निभाई है। बाला साहेब ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे के रोल पर वह कहती हैं, 'मां साहेब परिवार का आधार थीं। वह सौम्य और निस्वार्थ थीं। उन्होंने अपनी जिंदगी में मां और पिता का भी किरदार निभाया, क्योंकि बाला साहेब अपनी जिंदगी में व्यस्त रहते थे।' अमृता के पास बाला साहेब ठाकरे की बहन संजीवनी का एक छोटा वीडियो है। अमृता कहती हैं, बाला साहेब और मीना की शादी कम उम्र में ही हो गई थी, वे दोस्त थे। बाला साहेब जानते थे कि मीना उनके साथ हैं और वह भी समझती थीं कि बाला साहेब किसी बड़ी वजह से व्यस्त रहते हैं।'

फिल्म से इसमें मदद मिलेगी

पिछले कई सालों में अमृता की कोई फिल्म नहीं आई है। वह उम्मीद करती हैं कि इस रोल के बाद अब उनके पास अच्छे ऑफर्स आएंगे। अमृता कहती हैं, 'मैं हीरोइन नहीं बनना चाहती, मैं एक कलाकार ही बनी रहना चाहती हूं। इस फिल्म से मुझे इसमें मदद मिलेगी।'

हीरोइन नहीं,कलाकार बनना चाहती हैं अमृता राव

स्वरा भास्कर बनीं प्रोड्यूसर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने भाई ईशान के साथ मिलकर अपने प्रोडक्शन हाउस कहानीवाले को लांच करने वाली हैं। वह कहती हैं कि 'कहानीवाले का विचार पिछले डेढ़ सालों से है। इसके पीछे उद्देश्य अच्छी स्कि्रप्ट को सपोर्ट करना और ऐसे फिल्म निर्माताओं का साथ देना है, जिनके पास नई और अच्छी कहानियां होती हैं, लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता।' ईशान कहते हैं कि 'हमारे दिल्ली वाले घर में पेंटर अमृता शेरगिल की एक पेंटिंग 'एनशिएंट स्टोरीटेलर' रखी थी, जो मुझे और स्वरा को प्रेरणा देती थी। मैं और स्वरा दोनों अच्छी कहानियों पर काम करना चाहते थे।'

टोटल धमाल ट्रेलर: अजय और माधुरी के ये सीन देख रोक नहीं पाएंगे हंसी, अब तक इतनी बार देखा गया

पहले भी सोनम को पापा अनिल संग कई फिल्में हुईं ऑफर, तो 'एक लड़की को...' के लिए ही क्यों की हां

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk