- एमओयू से राज्य के विकास दर में रफ्तार आने की संभावना

DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में बुधवार को इंवेस्ट इंडिया व उद्योग विभाग के बीच एमओयू साइन हुआ। इस एमओयू के मुताबिक इंवेस्ट इंडिया से राज्य को स्टार्टअप नीति के क्रियान्वयन के लिए समुचित तकनीकि और विशेषज्ञ सहायता हासिल होगी। एमओयू इंवेस्ट इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट दुष्यंत ठाकुर व प्रमुख सचिव एमएसएमई मनीषा पंवार द्वारा हस्ताक्षरित ि1कया गया।

इंवेस्ट इंडिया केंद्र की फैसिलिटेशन एजेंसी

एमओयू पर सीएम ने कहा कि इससे राज्य के उभरते हुए युवा उद्यमियों को सहायता मिलेगी। राज्य की स्टार्टअप नीति-ख्0क्7 के क्रियान्यन में न केवल तेजी आएगी, बल्कि नये उद्योगों, स्टार्टअप की स्थापना से राज्य की विकास दर भी रफ्तार पकड़ेगी। इस मौके पर इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा इससे स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने बताया कि इंवेस्ट इंडिया केंद्र सरकार की आधिकारिक निवेश प्रोत्साहन व फैसिलिटेशन एजेन्सी है। एमओयू के अनुसार इंवेस्ट इंडिया द्वारा उद्योग निदेशालय के माध्यम से राज्य में स्टार्टअप नीति ख्0क्7 के क्रियान्वयन, ज्ञान का हस्तांतरण व तकनीकी सहायता, अपग्रेड लर्निंग एंड डेवलपमेंट कार्यक्रम के विस्तार में सहायता, स्टार्टअप के लिये टॉल फ्री हेल्पलाइन, ग्रीवान्स मोड्यूल की स्थापना में सहयोग मिलेगा। इस मौके पर एमडी सिडकुल राजेश कुमार, अपर निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।