कानपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी वाला मामला काफी हैरान करने वाला है। अपहरण की यह धमकी बीते दिन चार दिन पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में ईमेल के जरिए आई थी। जानकारी के मुताबिक बीती 9 जनवरी को आए इस गुमनाम ईमेल में सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी के अपहरण की धमकी दी गई थी। सूत्रों की मानें तो इस ईमेल में धमकी देते हुए कहा गया था कि अगर वह बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना वह उसे अगवा कर लेगा।

सीएम केजरीवाल की बेटी को मिली किडनैप करने की धमकी,दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

हर्षिता केजरीवाल आईआईटियन हैं

इसके बाद से मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा बढ़ाते हुए सुरक्षात्मक सेवा अधिकारी (PSO) की तैनाती की है। इसके साथ ही इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है। अपरहण की धमकी वाले इस मामले की जांच की जा रही है। खबरों की मानें तो सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल आईआईटियन है। हर्षिता केजरीवाल ने  दिल्ली से पढ़ाई की है। 

सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए ऐसे मांगे वोट, कांग्रेस-भाजपा के लिए की ये अपील

National News inextlive from India News Desk