तीन के खिलाफ जार्जटाउन थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी

ALLAHABAD: बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान एक उपभोक्ता मीटर में रिमोट डिवाइस लगाकर बिजली चोरी करता मिला। दो उपभोक्ता दीवार के अंदर से केबल को काटकर मीटर बाईपास बिजली चोरी कर रहे थे। तीनों के खिलाफ जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराकर चार लाख बीस हजार का जुर्माना लगाया गया। तीन अन्य के मीटर में छूटी रीडिंग को जोड़कर साढ़े तीन लाख बिल में चार्ज किया गया। एक निजी छात्रावास घरेलू कनेक्शन पर चलता मिला तो 45 हजार जुर्माना लगाया गया। 18 लोगों का मीटर घर के अंदर से निकालकर बाहर लगाया गया।

चेंजर से चोरी कर रहे थे बिजली

शनिवार को विभाग का अभियान गाजीगंज मंडी में चला। सुधीर कुमार साहू चक्की में अलग केबिल और चेंजर से बिजली चोरी करते मिले। उनके यहां कार्रवाई चल रही थी कि अन्य लोग दुकानें बंद कर भाग गए और मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी वजह से आगे चेकिंग नहीं हो सकी। चेकिंग में जीवेश नंदन, नीतिन बर्नवाल व बृजेश कुमार शामिल थे।