नौ जनवरी तक कर सकतें हैं apply
बोर्ड के इस प्रोजेक्ट के तहत देशभर के कुल 150 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया जाना है। इनमें 75 गल्र्स और 75 ब्वॉयज होंगे। बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक यह टूर दो हफ्ते का होगा और इसमें इंडियन स्टूडेंट, जैपनीज स्टूडेंट्स से इंटरेक्ट कर वहां के कल्चर और एजूकेशन को साझा करेंगे। बोर्ड ने सभी स्कूल्स को नौ जनवरी 2012 तक अपनी इंट्रीज भेजने के निर्देश दिए हैं। सीबीएसई द्वारा देशभर के हर स्कूल से अपने दो स्टूडेंट्स की एंट्री मंगाई गई है। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह 150 स्टूडेंट्स तीन बैच में जापान जाएंगे। पहला बैच 14 से 22 मई, दूसरा बैच 21 से 29 मई और तीसरा बैच चार से 12 जून के बीच होगा। बता दें कि जापान सरकार की ओर से 2007 में एक जेनेसिस प्रोग्राम लांच किया गया था, बोर्ड के एकेडमिक डायरेक्टर एन। नागाराजु के मुताबिक बोर्ड की ओर से तय लास्ट डेट में कोई चेंज नहीं किया जा सकेगा।