स्कूल एलाटमेंट के लिए शिक्षकों को करना होगा अभी इंतजार
allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: जिले के परिषदीय स्कूलों में अंतर जनपदीय तबादले के बाद आए टीचर्स को अभी स्कूल एलाटमेंट के लिए इंतजार करना होगा। अभी शिक्षकों के जिले में ज्वानिंग की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में सभी शिक्षकों के ज्वाइन करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बीच दो जुलाई से स्कूलों में पठन पाठन कार्य शुरू हो जाएगा। स्थानांतरण में आए शिक्षकों के स्कूल एलॉटमेंट के पहले च्वाइस लॉक करने की प्रक्रिया पूरी होनी है। इसके लिए शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि च्वाइस लॉक की प्रक्रिया के बाद ही स्कूल एलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी।

ब्लाक से मांगी गई हैं रिक्तियां
अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद रिक्त पड़ी शिक्षकों की सीटों के लिए ब्लाक स्तर से रिक्तियों की डिटेल मांगी गई है। एक सप्ताह के भीतर सभी ब्लाक से रिक्तियों की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद रिक्तियों के आधार पर पहले ज्वाइन करने वाले शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि 10 जुलाई तक प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इस संबंध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है।

दस जुलाई तक अंतर जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों को स्कूलों के एलॉटमेंट का कार्य पूरा होने की संभावना है।

संजय कुमार कुशवाहा

बीएसए