क्कन्ञ्जहृन् : केन्द्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि केन्द्र सरकार एससी-एसटी एक्ट को अक्षुण्ण रखने को प्रतिबद्ध है। सरकार आरक्षण खत्म नहीं होने देगी। अगर सुप्रीम कोर्ट एससी- एसटी एक्ट को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर के पक्ष में निर्णय देता है तो केन्द्र सरकार कैबिनेट की बैठक बुलाकर अध्यादेश लाएगी। उन्होंने रविवार को पत्रकारों से कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दलितों को एककर ऐतिहासिक घोषणा की। उन्हाेंने कहा कि सीएम की घोषणा की खुशी में लोजपा 20 अपै्रल को हर पंचायत में दलित एकता दिवस मनाएगी। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देगी। दलित सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री ने छात्रावासों में रहने वाले एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके आलोक में केन्द्रीय खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्रालय ने प्रत्येक छात्र को पंद्रह किलो ग्राम अनाज देने का फैसला किया है। सरकार से छात्रावासों की सूची मिलने के एक सप्ताह के अंदर अनाज आवंटित किया जाएगा।

उजागर करेंगे विरोधी चेहरा

कहा कि दलित सेना उत्तर प्रदेश में मायावती के दलित विरोधी चेहरे को उजागर करेगी। दलित सेना प्रोन्नति में आरक्षण, यूजीसी के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सांसद चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद रामचन्द्र पासवान मौजूद थे।