रूरल और अर्बन का रोना
सेट टॉप बॉक्स के अलावा टैक्स चोरी के कई मामले धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं। जो बात सामने आई, वो किसी के गले नहीं उतर रही। मिली जानकारी के अनुसार सिटी के करीब आधा दर्जन से अधिक एरियाज में एनालॉग सिग्नल जारी हैं। वहां सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाए गए। एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट को इस संबंध में जानकारी भी है, लेकिन वह कार्रवाई के नाम पर एरिया को रूरल और अर्बन में टाल रहे हैं। संबंधित ऑफिसर का कहना है कि सिटी में डिजिटलाइजेशन लागू किया गया है न कि रूरल एरिया में।
डिफेंस के अलावा कई एरिया
कंप्लेन के अनुसार डिफेंस के साथ-साथ कैंट एरिया और दयालबाग एरिया में सी केबिल के एनालॉग सिग्नल जारी हैं, वो भी ज्यादातर घरों में। जानकारी की तो पता चला कि सेट टॉप बॉक्स की कमी के चलते इन एरियाज में अभी विदाउट सेट टॉप बॉक्स के टीवी चल रहे हैं। यह खेल एक अप्रैल से चला आ रहा है, जो एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स की नजर से दूर है।
हर दरवाजे पर पहुंची कंप्लेन
सेट टॉप बॉक्स के नाम पर चल रही मनमानी और एनॉलाग को लेकर सी नेटवर्क की कंप्लेन सिटी के मून केबिल नेटवर्क ने की है। ऑफिशियल सोर्सेज के अनुसार कंप्लेन की कॉपी मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, कमिश्नर ऑफ एंटरटेनमेंट और डीएम को भी भेजी गई है। कंप्लेन में उन एरियाज के नाम भी दिए गए हैं जहां एनालॉग सिग्नल चालू हैं।
इन एरियाज में जारी हैं एनालॉग सिग्नल
दयालबाग, बिचपुरी, मानसरोवर, दुर्गानगर, अलबतिया, सैनिक बिहार, न्यू आगरा का कुछ एरिया, कैंटोनमेंट एरिया आदि को कंप्लेन में बताया गया है। जहां विदाउट सेट टॉप बॉक्स के ही चल रहे हैं टीवी।

सी केबिल के विदाउट सेट टॉप बॉक्स किए जा रहे प्रोग्राम टेलीकास्ट की कंप्लेन एंटरटेनमेंट ऑफिसर से लेकर मिनिस्ट्री तक की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राहुल पालीवाल, डायरेक्टर
   मून केबिल नेटवर्क
कंप्लेन की जानकारी जब एंटरटेनमेंट ऑफिसर से फोन पर लेनी चाही, तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।
स्वतंत्र कुमार, एंटरटेंमेंट टैक्स ऑफिसर

 

 

 

 

 

 

Report by: Jitendra.kumar@inext.co.in