सीआईडी कर रही इन्वेस्टीगेशन
आनंद ज्वेलर्स में हुई करोड़ों रुपए की चोरी मामले की सीआईडी इन्वेस्टीगेशन कर रही है। छानबीन के दौरान स्पॉट से मिले कुछ क्लू की वजह से राजमहल स्थित राधानगर और कटिहार के चोर गैैंग पर पुलिस का शक गया है। सोर्सेज के मुताबिक, पुलिस ने कुछ चोरों के बारे में इंफॉर्मेशंस भी जुटा लिए हैैं.यह चोर गिरोह पहले भी जमशेदपुर सहित कई और एरियाज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सिटी के रातू रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में लास्ट ईयर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने राजमहल के चोर गिरोह के मेंबर्स को पकड़ा था, जिसके पास से चोरी के        ज्वेलरीज भी बरामद किए गए थे।

चल रही है इन्वेस्टीगेशन
हालांकि, पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स चोरी के इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैैं। सिटी एसपी रतन मनोज चौथे का कहना है कि पुलिस कई एंगल्स से इस मामले की इन्वेस्टीगेशन कर रही है। हालांकि, कब तक करोड़ों रुपए की इस चोरी मामले के आरोपी पकड़े जाएंगे, इस बारे में कोई भी डेटलाइन बचाने से वो बच रहे हैैं। हालांकि, केस सॉल्व होते ही पूरी इंफॉर्मेशंस देने की बात उन्होंने कही।

इंटर स्टेट चोर गैंग ने उड़ाई नींद
इन दिनों सिटी में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। चोर घरों के साथ दुकानों में भी हाथ साफ कर रहे हैं । खासकर ज्वेलरी शॉप्स चोरों के निशाने पर ज्यादा है.  दरअसल सिटी मे इंटर स्टेट चोर गैंग एक्टिव है। गैंग के मेंबर्स पूरे प्लान के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस साल 26 अगस्त को पंडरा पुलिस ने  इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया था। इस गिरोह का एक मेंबर वेस्ट बंगाल के 24 परगना का रहनेवाला था।

Crime News inextlive from Crime News Desk