-सोरांव के शिवगढ़ बाजार के निकट अलमापुर गांव में हुई घटना

SORAON (29 May, JNN): तुलसीपुर गांव के मजरा अलमापुर गांव में शुक्रवार को साढ़े दस बजे दिन में बब्बू पुत्र दोस्त मोहम्मद के मकान में अचानक आग लग गयी। इस आग ने घर के अंदर सो रही क्म् साल की बेटी तैयबा आग की चपेट में आ गइ और वह जिन्दा जल गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो चुका था।

फेरी का काम

बब्बू अपने बच्चों को बिस्कुट की फेरी कर पालने का काम करता है। गुरुवार की रात में सोरांव के शिवगढ़ बाजार में अलमापुर के पीछे मस्जिद व मदरसे पर उर्स का आयोजन था। बब्बू का भी परिवार रात भर उर्स में जग गया था। सुबह पूरा परिवार नींद के आगोश में था। तैयबा घर के अन्दर थी। खपरैल नुमा व पुआल से बने मकान में अचानक आग की लपटे उठने लगी। वह दरवाजे से बाहर नही निकल सकी। इस दौरान उसके पैरेंट्स घर से बाहर थे। आग की लपटों ने तेजी से पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया और बचाव अभियान से पहले ही बेटी तैयबा जिन्दा जल गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस व प्रशासनिक आफिसर भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम सोरांव दुर्गा शंकर गुप्ता ने बताया कि चार लाख रुपये की दैवी आपदा राहत को चेक प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट की है। अनुमति मिलते ही चेक प्रदान किया जाएगा।