हाईस्कूल स्टूडेंट पीटर पार्कर लैब में काम कर रहे होते हैं कि तभी उनके शरीर में एक मकड़ी अपना केमिकल एक्स इंजेक्ट कर देती है और फिर वो बन जाता है सुपरहीरो स्पाईडरमैन. एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर बस कुछ ही सेकेंड्स में पहुचने वाला, दुश्मनों को पल में मार गिराने वाला और कई लोगों की जान को बचा लेने वाले स्पाइडरमैन की मौत हो चुकी है. स्पाइडरमैन कॉमिक्स के पब्लिशर मार्वल कॉमिक्स का यह हीरो अब अपने फैंस के बीच में कभी नजर नहीं आएगा.

बुधवार को स्पाइडरमैन कॉमिक्स का नया इश्यू आया. इस नए इश्यू में स्पाइडरमैन की विलेन ग्रीन गॉब्लिन के साथ लड़ाई होती है. इस लड़ाई में यह सुपरहीरो, विलेन के हाथों मारा जाता है. पहली बार एक अनएक्सपेक्टेड एंड के साथ मार्वल कॉमिक्स ने यह इश्यू लांच किया है. हालांकि पब्लिशर ने नवंबर 2010 में ही कह दिया था कि कॉमिक्स के आने वाले इश्यू में पीटर पार्कर यानि स्पाइडरमैन के साथ कुछ ऐसा होगा जिसके बारे में रीडर्स ने कभी नहीं सोचा होगा.

इसके राइटर ब्रायन माइकल बेंडिस के मुताबिक जब वो स्पाइडरमैन की डेथ वाला चैप्टर कंप्यूटर पर टाइप कर रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे और वो 45 मिनट तक रोते रहे. हालांकि पब्लिशर्स ने एक नए स्पाइडरमैन का ऐलान कर दिया है. यह नया स्पाईडरमैन लुक्स और आउटफिट्स में पुराने स्पाइडरमैन से बहुत ही अलग है.

International News inextlive from World News Desk