एंडरसन ने 36 गेंदों पर ये धुआँधार शतक जड़ा.

उन्होंने वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ बुधवार को क्वींसटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया.

पाकिस्तान के  शाहिद आफरीदी ने साल 1996 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था.

लेकिन एंडरसन ने 36 गेंदों में ही यह कारनामा कर दिखाया. अपने शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने चार चौके और 12 छक्के लगाए.

उन्होंने कुल 47 गेंदों में छह चौकों और 14 छक्कों की मदद से नाबाद 131 रन बनाए.

हालांकि वह भारत के  रोहित शर्मा का एक मैच में सर्वाधिक 16 छक्के मारने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए लेकिन उनकी इस पारी से न्यूजीलैंड ने यह मैच 159 रनों से जीतकर पाँच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

साझेदारी

सबसे तेज़ वनडे शतक का अफ़रीदी का रिकॉर्ड टूटा

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था. तीसरा मैच भी बारिश के कारण 21 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था.

मेजबान टीम ने निर्धारित 21 ओवर में बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए.

पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन ने कैरेबियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए आफरीदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

ओपनर  जेसी राइडर ने 51 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. एंडरसन और राइडर ने चौथे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की.

जीत के लिए वेस्टइंडीज की टीम को 13.5 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनाने थे लेकिन टीम पाँच विकेट पर 124 रन ही बना सकी.

कैरेबियाई टीम की शुरुआत खराब रही और 19 रन तक उसने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. वेस्टइंडीज के लिए ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज़्यादा नाबाद 56 रन बनाए.

International News inextlive from World News Desk