शेड्यूल से ज्यादा हो रही बिजली कटौती से रोजेदार परेशान, इबादत में पड़ रहा है खलल

सहरी भी अंधेरे में करने को मजबूर तो इफ्तार भी बिना लाइट के

VARANASI: पाक महीने रमजान में हर कोई इबादत में अधिक से अधिक समय बिताना चाहता है। लेकिन लोगों की इबादत में बिजली की आवाजाही रोड़ा डाल रही है। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को सहरी भी अंधेरे में ही करनी पड़ रही है और इफ्तार के वक्त भी अंधेरा ही रह रहा है। बिजली का आना-जाना पूरे दिन जारी है। लेढ़ूपुर सबस्टेशन में चल रहे मेंटीनेंस वर्क के चलते लगभग आधा शहर ही इस समय बिजली की गंभीर समस्या झेलने को मजबूर है। बिजली विभाग ने आठ घंटे कटौती का शेड्यूल जारी किया है लेकिन उसके बाद भी पावर की कटौती हो रही है जो लोगों को खासा परेशान कर रही है।

लेडीज की परेशानी अधिक

बिजली कटौती के इस खेल से पुरुष रोजेदार तो परेशान हैं ही, महिला रोजेदारों के लिए भी यह बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है। इफ्तारी के वक्त बिजली गुल हो जा रही है। एक तो वे खुद ही रोजा रखे हुई हैं उस पर से इफ्तारी तैयार करने में उन्हें बिजली न मिलने से दिक्कत हो रही है। तकरीबन यही हाल सहरी के समय में भी देखने को मिल रहा है। तरावीह की नमाज के समय भी लाइट गुल हो जाने से रोजेदारों को भारी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। जिन मस्जिदों में इनवर्टर या जेनरेटर की व्यवस्था है वहां तो ठीक है लेकिन जहां नहीं है वहां लोग मोमबत्ती की रोशनी में नमाज अदा कर रहे हैं।

बिजली की आवाजाही परेशान किये हुए है। विभाग को रमजान के महीने के बाद ही किसी तरह का मेंटीनेंस का काम करना चाहिए था।

मो। साकिब, रजा कालोनी

बिजली का बार बार जाना इबादत में परेशानी डाल रहा है। जब तब कटौती से खासी परेशानी हो रही है।

तारिक खान, सिगरा

रमजान के महीने में बिजली विभाग को व्यवस्था दुरुस्त रखनी चाहिए थी। रोजेदारों को बहुत प्रॉब्लम हो रही है।

मो। फैज, सामनेघाट