टीम का हिस्सा बने

जी हां हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस अपनी एक एकादश टीम बनाई है। यह टीम सर्वकालिक है। उन्होंने अपनी इस टीम में दूसरे देशों के कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के सिर्फ एक बड़े खिलाड़ी को जगह मिली है। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस टीम का हिस्सा बने हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर के चयन के बाद एंड्रयू स्ट्रॉस की यह सर्वकालिक टीम चर्चा में आ गई है। क्रिकेट प्रेमियो को इस टीम में और भी कई खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद थी।

एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी सर्वकालिक एकादश में सिर्फ इस इंडियन क्रिकेटर को किया शामिल

खिलाड़ियों को शामिल

इसमें सचिन के अलावा इसमें इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक, वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जेक्स कालिस, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर और एडम गिलक्रिस्ट इस टीम का हिस्सा बने हैं। यहीं नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के शेन वॉर्न, ग्लेन ग्लेन मैकग्रा, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब अख्तर, दक्षिण अफ़्रीकी टीम के मोर्ने मोर्केल भी इस टीम में शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने इस टीम में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया के पूर्व 9 दिग्गजों और दो वर्तमान खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk