क्या कहते हैं आंकड़े

गूगल द्वारा रिलीज किये गये आंकड़ों पर नजर डालें, तो ग्लोबली जेलीबीन ओएस काफी यूज किया जाता है. इसके बाद किटकैट का नंबर आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी एंड्रायड यूजर्स में 48% लोग जेलीबीन ओएस को यूज करते हैं. हालांकि जहां एक ओर जेलीबीन की पॉपुलैरिटी ज्यादा हैद्व तो वहीं 33.9% लोग किटकैट ओएस को अभी भी यूज कर रहे हैं. इसके अलावा आईसक्रीम ओएस भी 7.8% लोगों द्वारा यूज किया जा रहा है. वहीं जिंजरब्रेड 9.1% और फ्रोयो 0.5% लोगों द्वारा एसेस किया जा रहा है.

किटकैट ने मचाई थी धूम

आपको बताते चलें कि 31 अक्टूबर 2013 को नेक्सस 5 में किटकैट ओएस को पब्लिकली लॉन्च किया गया था. इसके बाद दिंसबर लॉस्ट तक 33.9% लोग किटकैट को यूज करने लगे थे. हालांकि इस दौरान किटकैट  ने जेलीबीन के 4.1 और 4.2 वर्जन को काफी पीछे छोड़ दिया था. एंड्रायड ने अपने ओएस को अपडेट तो किया था लेकिन आज भी एक तिहाई लोग किटकैट को यूज कर रहे हैं.

लॉलीपॉप रह न जाये पीछे

गूगल ने अभी हाल ही में अपने लेटेस्ट ओएस लॉलीपॉप को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के इस ओएस का अपडेट सभी एंड्रायड यूजर्स को करीब 6 महीने के अंदर मिल जायेगा. हालांकि एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक 5 एंड्रायड डिवाइसेस में 4 डिवाइस में जेलीबीन या किटकैट का ओएस चल रहा है. अब ऐसे में लॉलीपॉप के लिये यह काम किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होगा. फिलहाल गूगल ने अपने लेटेस्ट ओएस को जल्द से जल्द लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन अब यह अपना जलवा दिखा पाता है कि नहीं, यह तो आने वाला समय बतायेगा.  

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk