सेंटर कोर्ट पर मरे ने तीसरे दौर में 32वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के टॉमी रॉब्रेडो को सीधे सेटों में 6-2, 6-4, 7-5 से पराजित किया. सात बार के विंबलडन चैंपियन फेडरर को हराकर अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करने वाले यूक्रेन के सर्गेई स्टाखोवस्की का साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम में स्वॢणम सफर तीसरे दौर में समाप्त हो गया. महिला वर्ग में ब्रिटेन की युवा खिलाड़ी लॉरा रॉबसन ने विंबलडन ओपेन में बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन व्यवधान के बीच सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया.

19वीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नवारो और इटली की फ्लाविया पेनेटा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त जर्मन एंजलिक कर्बर को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.

महिला वर्ग में 19वीं वरीयता प्राप्त स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो ने कनाडा की इगुएन बॉउचार्ड को 7-5, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. गैर वरीयता प्राप्त इटली की फ्लाविया पेनेटा ने तीसरे दौर में 29वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस की एलिज कॉर्नेट से एक सेट से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 0-6, 7-6 (4), 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

पेस जीते, भूपति बाहर

भारत के लिए शुक्रवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। लिएंडर पेस पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए, वहीं महेश भूपति को मिक्स्ड डबल्स वर्ग के पहले ही दौर में हार मिली. चौथी वरीयता प्राप्त पेस और चेक गणराज्य के रादेक स्टीपानेक ने पुरुष डबल्स वर्ग के पहले दौर में इटली के डेनिएल ब्रासियाली और इजराइल के जोनाथन एॢलक को 7-6 (6), 6-4, 6-7 (1), 6-4 से हराया.

गुरुवार को बारिश के कारण मैच रोके जाने के समय पेस-स्टीपानेक एक सेट से आगे थे। उन्होंने इसे आगे बढ़ाते हुए विपक्षी जोड़ी पर जीत दर्ज की. मिक्स्ड डबल्स में भूपति और स्लोवाकिया की डेनिएला हांटुचोवा को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. बहमास के मार्क नोल्स और जर्मनी की साबिने लिसिस्की ने भूपति-हांटुचोवा को 6-7 (2), 6-4, 6-4 से मात दी.

inextlive from News Desk