ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे लंबे समय बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी के लिए तैयार हैं. घुटनों की चोट की वजह से 7 महीनों तक उन्हें खेल से दूर रहना पड़ा था. विंबलडन के बाद वह लैटिन अमेरिका में क्लेट कोर्ट पर खेलते हुए नजर आए थे. बहरहाल इंडिया वेल्सै पहला टूर्नामेंट होगा जहां वह हार्ड कोर्ट पर मुकाबले में नजर आएंगे.

इसके साथ ही उनकी नजर टेनिस वर्ल्ड में नंबर 2 की रैंकिंग पर होगी. जिस पर अभी रोजर फेडरर काबिज हैं. हालांकि वहां तक पहुंचने के लिए न सिर्फ उनका टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना जरूरी है बल्कि स्विस स्टार फेडरर का सेमीफाइनल से पहले बाहर होना भी जरूरी है.

एक साथ दिखेंगे टेनिस स्टार

बीती गर्मियों में खेले गए विबंलडन के बाद से यह पहला टूर्नामेंट होगा जहां चोटी के टेनिस प्लेयर्स खेलते नजर आएंगे. इनमें एंडी मरे, रोजर फेडरर के अलावा नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी शामिल हैं.

वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच और फेडरर क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे के सामने हो सकते हैं. वहीं वुमेंस ड्रॉ में विक्टोबरिया अजारेंका अपने पहले मैच में स्लो वाकिया डेनियेला हंचओवा के सामने होंगी. सेरेना विलियम्सअ की गैर मौजूदगी में वह इस टूर्नामेंट की टॉप सीडेड प्लेनयर हैं.

inextlive from News Desk