- यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ की हड़ताल का नहीं दिखा असर

BAREILLY :

यूपी राज्य कर्मचारी महासंघ की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन ट्यूजडे को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सहायिकाओं के साथ जुलूस निकालकर धरना दिया।

दोपहर मध्यावकाश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी सहायिका के साथ धरना स्थल दामोदर स्वरूप पार्क से जुलूस निकालते हुए विकास भवन पहुंची। लंबित मांगों को पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की। ऐसे में केंद्रों पर ताले जरूर लटके लेकिन विकास भवन के विभागों को बंद नहीं करा सकीं। उनके साथ सिंचाई विभाग व पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के कुछ कर्मचारी ही नजर आए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष ओमवती गंगवार ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। अन्य संगठनों पर भी निशाना साधा। न्यूनतम वेतनमान, सात जून को हुए समझौते पर शासनादेश जारी करने, पदोन्नति करने, सालभर बच्चों को पोषाहार वितरित करने आदि मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। सूचना पर पुलिस बल भी पहुंचा। आधे घंटे के हंगामे के बाद आंगनबाड़ी चली गई। इस मौके पर नीता गंगवार, बसंती देवी, मीना देवी, कंचन, राजेश्वरी, किरन, नीलम, विनीता पटेल, हेमंत कुमारी आदि मौजूद रहे।

इन मांगों पर भरी हुंकार

उप्र राज्य कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली, आऊट सोर्सिग से भर्ती बंद होने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं, प्ररेक, रसोइयों, पीआरडी जवानों को नियमित करने, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर न्यूनतम वेतनमान 26000 देने, 25 दिसंबर को जारी चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी शासनादेश वापस लेने आदि मांगों पर दो दिवसीय हड़ताल शुरू की है।