फिल्म इन द लैंड ऑफ ब्लड ऐंड हनी बोस्निया-सर्बिया युद्ध पर आधारित है. इसमें सर्बिया का एकलड़का बोस्निया की एक लड़की से प्रेम करता है. युद्ध के साये में जीने वाले लोगों के आपसी संबंध और व्यवहार कितने ज्यादा प्रभावित होते हैं, इसमें दिखाया गया है. पिछले साल

फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ विवाद भी सामने आए.

दरअसल, साराजीवो की किसी महिला नेता ने बोस्निया में फिल्म की शूटिंग पर रोक लगाने की गुहार की थी. यही वजह है कि एंजेलिना ने स्क्रिप्ट की विश्वसनीयता को परखने के लिएसर्बिया और बोस्निया के रिपोर्टर और लेखकों को भी भेजा। इस स्क्रिप्ट को जॉली ने उस समय लिखा, जब वे फ्लू से पीडि़त थीं. दो दिन तक उन्हें अपने बच्चें से भी मिलने की इजाजत नहीं थी. उस समय वे फ्रांस में थीं.

अपने-आपको वे बिल्कुल अलग-थलग महसूस कर रही थीं. टीवी देखना या पढ़ना भी उन्होंने बिल्कुल छोड़ दिया था. इसलिए उन्होंने कुछ लिखने का मन बनाया. इस तरह मात्र दो दिन में लैंड ऑफ ब्लड ऐंड हनी की स्क्रिप्ट तैयार हो गई. अब जब स्क्रिप्ट तैयार हो गई, तो जॉली

ने इसे निर्देशित करने का भी फैसला लिया. गौर करने वाली बात यह है कि एंजेलिना ने इस फिल्म में खुद अभिनय नहीं किया है. ब्रैड पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने उनकी स्क्रिप्ट पढ़ी और कहा, हनी इट्स नॉट दैट बैड. उन्होंने एंजेलिना को फिल्म से संबंधित कुछ सुझाव भी दिए.उन्होंने इसमें खुद एक्टिंग नहीं की है.

स्थानीय नागरिकइसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. खासकर ऐसे लोग इसमें शामिल हैं, जो 90 के दशक में युद्ध केदौरान छोटे बच्चे थे. एंजेलिना इन लोगों के अभिनय से खासी प्रभावित हैं. फिल्म को दो भाषाओं में शूट किया गया है. इंग्लिश के अलावा, बीसीएस में भी यह शूट हुई है. बोस्नियन- क्रोएशियन- सर्बियन लैंग्वेज का शॉर्ट नेम है बीसीएस. इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है ग्राहम किंग ने. अब देखने वाली बात यह होगी कि अब तक अच्छी अभिनेत्री कहलाने वाली एंजेलिना जोली बतौर निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर क्या और कितना कमाल करती हैं.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk