- एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के खिलाफ फूटा आक्रोश

Mawana : बिजनौर में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर एनआईए अधिकारी तंजिल अहमद की हत्या करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर आतंकवाद का पुतला फूं का। मंगलवार को सुभाष चौक पर कार्यकर्ता एकत्र हुए। जिला मंत्री सौरभ शर्मा ने कहा कि इस घटना पर प्रदेश सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना रहा है।

आतंकवाद के खिलाफ

तंजीम अहमद की हत्या किसी आतंकवादी संगठन ने ही की है। देश ने एक जांबाज व दिलेर जवान को खो दिया। अब समय आ गया है इस आतंकवाद को हमें हिंदू मुस्लिम के चश्मे से देखना छोड़ना होगा। क्योंकि आतंकवादी यह देखकर हमला नहीं करते कि मरने वाला हिंदू है या मुसलमान या किसी अन्य धर्म का। पठानकोट हमला, आईएसआईएस आदि के खिलाफ चल रहे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तंजील अहमद की हत्या इसी ओर इशारा करती है। सह जिला सुरक्षा प्रमुख नवनीत चौहान ने कहा कि दादरी की घटना पर छाती पीटने वाले बुद्धिजीवी भी इस घटना पर मौन है। उन्होंने देश की वर्तमान परिस्थिति पर तंज कसते हुए कहा की याकूब और कसाब जैसे आतंकवादियों के जनाजे में तो हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए, लेकिन एक शहीद के जनाजे में बहुत ही कम लोग शरीक हुए। बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आतंकवाद का पुतला फूं का। सौरभ शर्मा नवनीत चौहान, मोनू शर्मा, आयुष, मुंशीराम, देवेंद्र शर्मा, संजय कुमार, चिराग वर्मा, अंकुर, प्रखर राजवंशी, भव्य, विवेक रस्तोगी, डॉ ओमपाल, योगेंद्र रस्तोगी, पवन चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।