सिनेमा बिजनेस से बाहर हुए अनिल अंबानी

अंबानी ब्रदर्स में छोटे भाई अनिल अंबानी ने सिनेमा बिजनेस से बाहर निकलते हुए बिग सिनेमा हॉल्स को साउथ इंडिया के कार्निवाल ग्रुप को बेच दिए हैं. गौरतलब है कि इस डील के बाद कार्निवाल ग्रुप देश में तीसरा सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर बन जाएगा. इसके साथ ही अनिल अंबानी के देश के सिनेमा बिजनेस से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है. इस सौदे के तहत अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी को 700 करोड़ रुपये मिले हैं. रिलायंस कैपिटल ने अपने आधिकारिक बयान के तहत बताया कि इस सौदे से रिलायंस ग्रुप पर चढ़ा 700 करोड़ रुपये के कर्जे को खत्म करने में सहायता मिलेगी.

सौदे में शामिल नही आईमेक्स वडाला

अनिल अंबानी ने इस सौदे के तहत आईमैक्स वडाला और कुछ अन्य संपत्तियों को शामिल नही किया है. गौरतलब है कि इन संपत्तियों की कीमत 200 करोड़ रुपये के आसपास है और अनिलं अंबानी इन संपत्तियों को किसी और तरह बेचने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कार्निवाल ग्रुप के आईपीओ आने पर रिलायंस कैपिटल डिस्काउंट रेट पर शेयर खरीद सकता है. सूत्रों के अनुसार कार्निवाल ग्रुप आईपीओ आने के बाद नई एक बड़ा हिस्सा अपने पास रख सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk