- बदलते मौसम में बढ़ गया है संक्रामक बीमारियों का खतरा लेकिन सो रहा स्वास्थ्य महकमा

GORAKHPUR: बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों के खतरे को देखते हुए अलर्ट की स्थिति है लेकिन स्वास्थ्य महकमा की नींद अभी भी नहीं टूटी है। स्थिति यह है कि एडी हेल्थ के ऑफिस के पीछे ही तीन दिन से एक मृत पशु पड़ा है लेकिन उसे हटाने वाला कोई नहीं है। दुर्गध से ऑफिस में काम करने वाले एंप्लाइज तक परेशान हैं लेकिन एडी हेल्थ को इसकी जानकारी तक नहीं है। उनका कहना है कि प्रशिक्षण प्रिंसिपल से बात कर पशु को वहां से हटाया जाएगा।

नगर निगम से किया कंप्लेन

बीआरडी कैम्पस में स्थित एडी हेल्थ के ऑफिस के पीछे वाले हिस्से में झाड़ी में एक सांड़ का शव करीब तीन दिन से पड़ा है। सांड़ वहां जाकर मर गया या किसी ने उसे वहां फेंक दिया, इस बारे में भी किसी को जानकारी नहीं है। सांड़ के सड़ने से उठने वाली बदबू से एडी हेल्थ ऑफिस में काम करने वाले एंप्लाइज को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद एंप्लाइज ने नगर निगम को सूचना दी लेकिन अभी तक सांड़ को वहां से हटाया नहीं जा सका है।

वर्जन

इस बारे में जानकारी नहीं है। प्रशिक्षण प्रिंसिपल से बात कर उसे हटाया जाएगा।

- डॉ। आरके तिवारी, एडी हेल्थ