-कोतवाली क्षेत्र की घटना

-लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस देख भागने लगे तस्कर

-पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर एक को दबोचा

GORAKHPUR: कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए पशु तस्कर को रविवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में उसने अपने तीन साथियों का नाम बताया। सभी आरोपित कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

सीओ कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि पशु तस्कर 23 जनवरी की सुबह तीन बजे घोष कंपनी चौराहे के पास पिकअप में छुट्टा पशुओं को लाद रहे थे। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर कोतवाल जयदीप वर्मा पहुंचे तो तस्कर पिकअप लेकर भागने लगे। रोकने की कोशिश करने पर कोतवाल की गाड़ी में टक्कर मार माया बाजार की तरफ भाग गए। चकमा देने के लिए तस्कर पिकअप लेकर गली में घुसे। सड़क किनारे खड़ी व्यापारी रवि गुप्ता के मालवाहक टेंपो और आशीष गुप्ता की बोलेरो में टक्कर मार दी। पुलिस के पहुंचने पर पशुओं से भरा पिकअप छोड़कर फरार हो गए। जांच में पता चला कि पिकअप कुशीनगर, कुबेरस्थान के लक्ष्मीपुर निवासी रिजवान अहमद की है। पुलिस पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। छानबीन के बाद पुलिस ने रिजवान के दोस्त अबरार अहमद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि पिकअप गांव का रहने वाला खुर्शीद चला रहा था। इसमें रिजवान, नूरशेर और वह बैठे थे। अबरार ने 21 जनवरी की रात में राजघाट क्षेत्र से अधिवक्ता की गाय चुराने की बात स्वीकार की। सीओ ने बताया कि जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। खुर्शीद से पूछताछ के बाद कई घटनाओं का पर्दाफाश होगा।