-एसीजेएम 10 के पेशकार ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

<-एसीजेएम क्0 के पेशकार ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

BAREILLY: BAREILLY: पशु तस्करों ने कोर्ट में फर्जी मालिक बनकर डॉक्यूमेंट लगाकर कोर्ट से ट्रक रिलीज करा लिया। जब कोर्ट में बयान हुए तो कोर्ट में असली मालिक पहुंचा और उसने बताया कि उसका ट्रक से कोई लेना देना ही नहीं है और वह पहले ही ट्रक को बेच चुका है। जिसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जिसके बाद एसीजेएम क्0 के पेशकार विनोद कुमार ने कोतवाली में फर्जी मालिक मुशाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

सिरौली पुलिस ने पकड़ी थी पश्ाु तस्करी

जानकारी के मुताबिक क्क् अक्टूबर ख्0क्भ् को सिरौली पुलिस ने घनौरा के पास पशु तस्करी पकड़ी थी। पुलिस ने ट्रक से फ्ब् गोवंशीय पशुओं को बरामद किया था, लेकिन तीन पशु तस्कर मौके से फरार हो गए थे। उसके बाद दो अभियुक्तों अनिल और प्रेमपाल पर चार्जशीट भी लगाई गई थी। ट्रक की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में महरौली मुरादाबाद निवासी सिराज अहमद ने अप्लीकेशन डाली थी। जब कोर्ट ने उसे बयान के लिए बुलाया तो ख्भ् जनवरी ख्0क्8 को उसने कोर्ट में बयान दिया। उसने बताया कि उसने ट्रक ख्म् मार्च ख्0क्ब् को तख्तपुर मैनाठेर मुरादाबाद निवासी मुशाहिद को बेच दिया था। उसके बाद से उसका ट्रक से कोई लेना देना नहीं है। कोर्ट में हाजिर हुए अभियुक्त अनिल को भी वह नहीं जानता है और उसने कोर्ट में सुपुर्दगी के लिए कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया है और जो कोर्ट में डॉक्यूमेंट और फोटो लगाए गए हैं, उसे वह पहचानता नहीं है।