-शहर के राजेन्द्र नगर कॉलोनी के 'ई' ब्लॉक पार्क में बच्चे नहीं मिलेंगे जानवर

-पार्क में रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं, हैंडपंप भी पड़ा है सूखा

BAREILLY :

शहर के राजेन्द्र नगर एरिया के 'ई' ब्लॉक में पार्क तो हैं लेकिन कॉलोनी के लोगों ने ही पार्क को पशुशाला या फिर कूड़ा डालकर डलावघर बना दिया है। इसीलिए आपको पार्को में बच्चे नहीं बल्कि जानवर नजर आएंगे। पार्क की इस बदहाली से बच्चे भी परेशान हैं, उनके पेरेंट्स ने नगर निगम से इसकी लिखित शिकायत भी की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके चलते कॉलोनी के बच्चे रोड पर ही खेलने को मजबूर हैं। शहर के पार्को की हालत जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत वेडनसडे को राजेन्द्र नगर के ई ब्लॉक के पार्को का रियलिटी चेक किया तो किसी पार्क में पशुशाला मिली तो कहीं डलाव घर ि1मला।

पार्क नम्बर एक

- पार्क में गाय और अन्य जानवर बांधे जाते हैं

-रात को रोशनी के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं

-पार्क की सफाई आदि के लिए कोई व्यवस्था नहीं

-पार्क के कोनों पर गंदगी के ढेर

-ग्रीनरी लापता और पार्क में पानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं

पार्क नम्बर दो

-पार्क की गंदगी देख कोई बच्चा एंट्री तक नहीं करता है

-पार्क में रोशनी के लिए एक भी लाइट तक नगर निगम ने नहीं लगवाई है

-पार्क के गेट, बाउंड्रीवाल भी टूटी हुई है

-पानी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रीनरी भी हो गई खत्म

-कॉलोनी के लोग अपने बच्चों के साथ रोड पर बैठ जाते हैं लेकिन पार्क में नहीं जाते हैं

अफसर सुनते नहीं, लोग मानते नहीं

राजेन्द्र नगर ब्लॉक ई की पार्षद शशि सक्सेना का कहना है कि पार्क की स्थिति के बारे में नगर निगम को लिखित में सूचना दी थी। कोई एक्शन नहीं हुआ। पार्क में जानवर बांधने के लिए मना भी किया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।