ALLAHABAD: अनजुमने मुहाफिजे उर्दू की एक बैठक कम्पनी बाग में हुयी। जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो अलग अलग कॉलेजेस (एक ग‌र्ल्स कॉलेज) में हुई उर्दू विषय की शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाये गये। इसमें सदर आदिल खाने ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनो ही जगहों पर चयन समिति द्वारा यूजीसी रेगुलेशन 2010 में दर्शाई चयन प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि इन कॉलेजेस में केवल इंटरव्यू में किए गए पफार्मेश के आधार पर चहेतों का चयन कर लिया गया। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन में एकेडमिक परफार्मेंश, असेसमेंट ऑफ डोमेन नॉलेज एंड टीचिंग स्किल के भी अलग अलग अंक निर्धारित होते हैं। आदिल खान का कहना है कि चयन समिति द्वारा इंटरव्यू के 20 फीसदी अंकों के आधार पर चयन करके 80 फीसदी अंकों के मद को दरकिनार किया जाना धांधली को स्पष्ट रुप से प्रदर्शित कर रहा है।

शिकायत और चयन में शामिल वही नाम

बैठक में शामिल सचिव मेराज अहमद ने कहा कि ग‌र्ल्स कॉलेस में परिणाम का लिफाफा खुलने से पहले ही चयनित लोगों का नाम लीक हो गया था। जिसकी शिकायत मंत्रालय स्तर तक की गयी। बावजूद इसके 02 फरवरी को जब लिफाफा खोला गया तो उन्हीं दोनो नामो का चयन किया गया जोकि शिकायत में शामिल थे। बैठक में एएम अंसारी, फरीद अहमद, सोहेब अंसारी, गुलशन कुमार, हामिद खान, मन्जर हुसैन, मो। आलम, उमेश यादव, अंशू जायसवाल, मो। अली आदि शामिल थे।