- राजधानी की डांसर अंकिता बाजपेई ने हासिल की एक और उपलब्धि

LUCKNOW: मटके पर लगातार सात घंटे तक डांस का रिकॉर्ड बनाने वाली अंकिता बाजपेई ने शनिवार को घुटनों से ऊपर तक पानी में लगातार आठ घंटे तक डांस कर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया। अंकिता ने गोमतीनगर स्थित रिवरसाइड एकेडमी के स्विमिंग पूल में आठ घंटे नृत्य किया। सृजन फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की थीम 'झूम के बरसो मेघा' थी। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने कहा कि अंकिता जैसी प्रतिभा को बढ़ावा देना हमारा मकसद है। इस मौके पर मार्वलेस रिकॉर्ड बुक के उत्तर प्रदेश के जीएम आरपी सेन, कर्नल विजयदीप के अलावा आई नेक्स्ट की डिप्टी एडिटर शर्मिष्ठा शर्मा भी मौजूद रहीं। अंकिता का हौसला बढ़ाते हुए शर्मिष्ठा शर्मा ने कहा कि रिकॉर्ड के साथ तुम्हारा प्रयास भी बहुत मायने रखता है। उन्होंने अंकिता को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाइयां दीं।

बजती रही धुन, थिरकते रहे कदम

लगभग दो फीट पानी में अंकिता ने बॉलीवुड व लोकगीतों पर डांस किया। अंकिता ने राजस्थानी, अवधी, कनटेम्परी, चरई आदि पर डांस किया। अंकिता ने बताया कि वो इसके लिए कई महीनों से प्रैक्ट्रिस कर रही थीं। वो रोज नौ घंटे तक पानी के टब में डांस करती थीं। अंकिता ने बताया कि इसके अलावा कई और रिकार्ड हैं, जिन्हें वो हासिल करना चाहती हैं।