केजरीवाल ने कहा कि एक बार मैदान तैयार होने के बाद ही अन्ना हजारे तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे लेकिन आज ऐसा मुश्किल लग रहा है. केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की समयसीमा दी है और हम भी इस पर सहमत हैं. बाद में यह अवधि और बढ़ाई जा सकती है."

केजरीवाल ने तिहाड़ प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने समय-समय पर अन्ना हजारे की चिकित्सकीय जांच करवाई.केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से जी.बी. पंत अस्पताल की एक टीम जांच के लिए बुधवार शाम को भेजी गई थी लेकिन अन्ना हजारे ने जांच करवाने से यह कहकर मना कर दिया कि जब जेल प्रशासन चिकित्सकीय जांच करवा रहा है तब ऐसा करने की क्या जरूरत है.

National News inextlive from India News Desk