हाजीपुर के बागमूसा इलाके में रहने वाले अजय कुमार ने अपने पिता और एक्स सप्लाइ ऑफिसर रामचंद्र राम के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है. यही नहीं, अजय अन्ना हजारे के समर्थन में रोज कहीं-न-कहीं जुलूस और धरने में भाग लेता है.

अजय का अपने पिता पर आरोप है कि उसके पिता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. अजय के मुताबिक उसके पिता कई जिलों में कथित मालदार पदों पर रहे और भ्रष्टाचार कर काफी संपत्ति जुटाई. उसने बताया कि उसके पिता सीवान में जिला आपूर्ति पदाधिकारी पद से रिटायर हुए हैं.

अजय ने वैशाली के डीएम प्रेम सिंह मीणा को एक आवेदन पत्र देकर अपने पिता की संपत्ति की जांच कराने की मांग की है. उधर, अजय के पिता कहते हैं, 'मेरा बेटा पागल है, वह मुझे बराबर फंसाने की कोशिश करता है.' लेकिन वह ऐसा क्यों कर रहा है इस सवाल पर वह चुप्पी साध लेते हैं. बहरहाल, मामला जो भी हो लेकिन इतना तय है कि अन्ना हजारे के आंदोलन ने शहर से लेकर गांव तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को आवाज उठाने का जज्बा दे दिया है.

National News inextlive from India News Desk