तिहाड़ से निकलने वाले अन्ना के काफिले की कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है. काफिले के आगे-पीछे 50 से ज्यादा टीमें मुस्तैद रहेंगी. रामलीला मैदान में भी सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है. वहां पर करीब 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

उधर, रामलीला मैदान अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, लेकिन एक हिस्से को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. अन्ना का स्टेज और उसी के साथ लगते एक हिस्से को कमरे में तब्दील कर दिया गया है, ताकि वह बीच में थोड़ा आराम कर सकें.

गौरतलब है कि हजारे के तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद बीते दो दिन से जारी गतिरोध दूर होने के आसार तब नजर आए जब दिल्ली पुलिस ने सभी शर्तें और बंदिशें हटाते हुए हजारे पक्ष को रामलीला मैदान पर 15 दिनों तक अनशन करने की अनुमति दे दी.

National News inextlive from India News Desk