जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन उनसे मुलाकात करने पहुंचे

दिल्ली, (आईएएनएस)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का रामलीला मैदान में भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन है। अन्ना हजारे ने कल कहा है कि जब नरेंद्र मोदी सरकार कृषि उत्पादन के लिए उचित पारिश्रमिक समेत दूसरी मांगों को पूरा करने का रोडमैप तैयार करके लाएगी तभी वह अनशन समाप्त करेंगे। अन्ना हजारे की भूख हड़ताल के चौथे दिन कल सोमवार को महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद अन्ना हजारे ने उनकी और अपनी बातचीत का रामलीला मैदान में जिक्र किया।

5वें द‍िन आज इस शर्त पर अन्‍ना खत्‍म कर सकते हैं भूख हड़ताल,सरकार मांगों को लेकर तैयार कर रही रोडमैप

सरकार का रोडमैप पढ़ने के बाद भूख हड़ताल समाप्त कर देंगे

अन्ना का कहना है कि सरकार की तरफ से इस अनशन के दौरान पहली बार किसी मंत्री के रूप में महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन मिलने आए हैं। मंत्री ने उन्हें बताया कि मोदी सरकार उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए तैयार है। इस दौरान अन्ना ने भी मंत्री गिरीश महाजन को बताया कि सरकार अगर उनकी मांगों को मानती है तो वह अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर सकते है। हालांकि अन्ना ने मंत्री गिरीश महाजन से साफ कह दिया है कि मांगों को मानने वाली बात सरकार को लिखित में देना होगा। सरकार का कागज में दिया हुआ रोडमैप जब वह पढ़ लेंगे और संतुष्ट हो लेंगे इसके बाद वह अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर देंगे।

5वें द‍िन आज इस शर्त पर अन्‍ना खत्‍म कर सकते हैं भूख हड़ताल,सरकार मांगों को लेकर तैयार कर रही रोडमैप

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे अन्ना हजारे से मुलाकात

इतना ही अन्ना ने साथ ही यह शर्त भी रख दी कि अगर सरकार मांगों को अभी स्वीकार करती है लेकिन बाद में अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो वह फिर से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे। वहीं इस मुलाकात को लेकर महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने सवांददाताओं को बताया कि उनकी बातचीत अच्छी रही। इस दौरान अन्ना हजारे का रवैया भी काफी सकारात्मक दिखाई दिया। वहीं आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी अन्ना हजारे से मिलने आ सकते हैं। अन्ना हजारे के साथ चौथे दिन रामलीला मैदान में लगभग 2,000 लोगों की भीड़ मौजूद थी।

ऑनलाइन हुआ दिल्ली के 192 गांवों की जमीन का रिकॉर्ड, इनमें हो सकता है आपका भी गांव

श्लोका मेहता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा अंबानी परिवार, होने वाली सास नीता अंबानी थामे रहीं बहू का हाथ

 

National News inextlive from India News Desk