अन्ना हजारे का रामलीला मैदान पर चल रहा अनशन तो खत्म हो गया, लेकिन उसकी सुर्खिंया अभी तक बरकरार हैं. कभी उनकी हेल्थ को लेकर बातें की जाती तो कभी उनके बयानों पर डिस्कशन हो रहे हैं. इन सबसे अलग इंटरनेट पर भी अन्ना हजारे ही छाए हुए हैं. गूगल, यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर, जिधर देखो बस अन्ना की ही धूम है. अनशन के शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद, अन्ना इंटरनेट की दुनिया में राज कर रहे हैं. एक नजर कैसे और कहां पर अन्ना हजारे ने वेब वल्र्ड पर बाकी लोगों को टक्कर दे रखी है.

Facebook

अन्ना ने अप्रैल में पहली बार अनशन किया था, उस समय फेसबुक पर ‘अन्ना हजारे’ पेज की शुरुआत की गई. इस पेज को अब तक 3.64 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं. वहीं अगर सोनिया गांधी की बात करें तो यह आंकड़ा केवल 57,291 ही है.

16 अगस्त से शुरू हुए अनशन से पहले फेसबुक पर एक और पेज, ‘सपोर्ट अन्ना हजारे अंगेस्ट करप्शन’ क्रिएट किया गया. इसे सिर्फ पांच दिनों के भीतर ही 1.45 लाख लोगों ने लाइक किया.

‘आई हेट अन्ना’ पेज को भी फेसबुक पर जबर्दस्त रिस्पांस मिला. इसे अब 4,137 लोग लाइक कर चुके हैं.

MTv और Dominos भी पीछे

अनशन के दौरान  जहां एमटीवी इंडिया को 21,000 लोगों ने लाइक किया तो वहीं डॉमिनोज को 11,740 लोगों ने लाइक किया. बाकी दिनों की बात करें तो यह आंकड़ा दोगुने से भी कम है.

‘इंडिया अंगेस्ट करप्शन’ को भी इस अनशन से काफी फायदा हुआ. इस पेज से सिर्फ 13 दिनों के भीतर ही 70,000 यूजर्स जुड़ चुके हैं.

Twitter पर भी अन्ना

16 और 17 अगस्त को अन्ना हजारे ट्विटर के टॉप ट्रेंडिग टॉपिक्स में शामिल थे.

ट्विटर पर ‘आई सपोर्ट अन्ना हजारे’ और ‘जन लोकपाल’ के नाम से दो हैश टैग्स क्रिएट किए गए थे. 16 और 17 अगस्त को इन दोनों ही हैशटैग्स पर 8,000 और 9,000 ट्वीट्स की गई थीं.

12 दिनों में अन्ना को लेकर करीब 70,000 ट्वीट्स की गईं. 

अन्ना को पहले दो दिनों में मिली ट्वीट्स की अगर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा से कंपेयर किया जाए तो यह दोनों अन्ना से बहुत पीछे हैं. इन दोनों ही दिनों में शाहरुख खान के लिए 77 और दलाई लामा के लिए सिर्फ 80 ट्वीट्स की गई.

Google

गूगल पर अन्ना हजारे टाइप करने पर करीब 33 मिलियन रिजल्ट्स हासिल होते हैं.

गूगल इनसाइट सर्च पर 84 प्वांइट्स के साथ अन्ना सब पर जीत हासिल करते नजर आते हैं. इसमें प्रणब को एक प्वांइट, राहुल को सात, सोनिया को आठ और पीएम केवल छह प्वांइट्स मिले हैं.

अन्ना यू-ट्यूब पर भी छाए रहे. अन्ना का तिहाड़ जेल वाला वीडियो, जिसे किरण बेदी ने रिकॉर्ड किया था, सेकेंड पोजीशन पर है. इसे अब तक डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

अन्ना के अनशन से जुड़े एक और वीडियो को यू-ट्यूब ने चौथी पोजीशन मिली है. इसे 1.65 लाख लोगों ने देखा है.

Anna: A supreme power

न केवल वेबसाइट्स पर बल्कि इंटरनेट के जरिए भेजे जाने वाले एसएमएस पर भी अन्ना का जलवा रहा. यूजर्स ने वेबसाइट के जरिए मोबाइल पर भेजे गए एसएमएस पर अन्ना की मुहिम को सपोर्ट करने की अपील लोगों से जमकर की. 160by2.com की वाइस प्रेसीडेंट निशा पारिख के मुताबिक 16 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक कंपनी ने रोज करीब 1.5 मिलियन मैसेजेस को हैंडल किया जो अन्ना से ही जुड़े थे.

National News inextlive from India News Desk