महात्मा गांधी का अनशन

अंग्रेजों को झुकाने और अपनी मांगो को मनवाने के लिए बापू ने साल 1943 में 21 दिन का अनशन किया था। यह भूख हड़ताल हिंदू-मुस्लिम एकता, अछूतों के समर्थन और पूना पैक्ट जैसे मुद्दों को लेकर की गई थी।

रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे का अनशन शुरू,उनसे पहले इनके अनशन के सामने झुकी सरकारें

फादर ऑफ आंध्र प्रदेश पोट्टी श्रीरामलू का अनशन

फादर ऑफ आंध्र प्रदेश कहे जाने वाले रामलू गांधी जी के शिष्य थे। उन्होंने तेलुगू भाषी लोगों के लिए एक अलग राज्य की मांग को लेकर 19 अक्टूबर 1952 को भूख हड़ताल की थी। उनके अनशन के चलते नेहरू सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने तभी मुखर्जी आयोग का गठन किया, जिसकी अनुशंसा पर साल 1956 में आंध्र प्रदेश का गठन हुआ।

रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे का अनशन शुरू,उनसे पहले इनके अनशन के सामने झुकी सरकारेंममता बनर्जी की भूख हड़ताल

ममता बनर्जी ने साल 2006 दिसंबर में 25 दिनों की भूख हड़ताल की थी। यह अनशन टाटा मोटर्स के सिंगूर प्रोजेक्ट के विरोध में किया गया था। बताया जाता है कि इस भूख हड़ताल को ममता ने तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कहने पर खत्म की थी।

रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे का अनशन शुरू,उनसे पहले इनके अनशन के सामने झुकी सरकारेंमेधा पाटकर का अनशन

नर्मदा नदी के बचाव के लिए समाजसेवी मेधा पाटकर ने साल 2011 में भूख हड़ताल की थी। उनकी मांगों को लेकर महाराष्ट्र सरकार को भी झुकना पड़ा था।

रामलीला मैदान में अन्‍ना हजारे का अनशन शुरू,उनसे पहले इनके अनशन के सामने झुकी सरकारें

National News inextlive from India News Desk