अन्ना टीम ने कहा कि सरकार ने मांगे मानने से मना कर दिया है. जिससे नतीजा निकलने की जो उम्मीद जगी थी उसको धक्का लगा है. सिविल सोसाइटी का कहना है कि सरकार सिर्फ गुमराह कर रही है, ऐसे में हम बातचीत के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. टीम अन्ना ने गुरुवार को होने वाली चौथे दौर की वार्ता से इंकार कर दिया है.

सरकार ने सिविल सोसायटी के सदस्यों को चौथे दौर की वार्ता के लिए गुरुवार को 12 बजे बुलाया था. सिविल सोसायटी की सदस्य किरण बेदी ने कहा कि अब हम फैसला लेने वालों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, जिससे भी बात की वो अपनी बात से मुकर जाता है. इसलिए अब पलटने वालों से बात नहीं करनी है. सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बेदी ने कहा कि अभी तो यही पता नहीं है कि किससे बात की जाए क्योंकि सरकार तो सिर्फ घुमा रही है.

अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जहां थे वहीं फिर पहुंच गए हैं. सरकार हमें गुमराह कर रही है. सरकार को जनलोकपाल मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल और गृहमंत्री पी चिदंबरम नहीं चाहते कि ये मसला सुलझे. केजरीवाल ने मांग की है कि बातचीत की वीडियोग्राफी की जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को ईमानदारी से बातचीत करनी चाहिए.

मालूम हो कि मजबूत लोकपाल बिल मामले को लेकर टीम अन्ना और सरकार के बीच बुधवार रात प्रणब मुखर्जी के घर हुई तीसरे दौर की वार्ता फिर विफल रही और कोई समाधान नहीं निकला.

Live update के लिए क्लिक करें

National News inextlive from India News Desk