उन्होंने कहा, " केवल साढे छह किलो वजन कम हुआ है, कोई परेशानी नहीं है. आप सभी देशवासियों की ऊर्जा मिल रही है. हम लोकपाल बिल लेकर ही आएंगे तबतक मरेंगे नहीं. आप सभी का धन्यावद".

उधर,  जनलोकपाल बिल को संसद में पेश किए जाने के मुद्दे पर अन्ना की टीम और सरकार में गतिरोध के बीच संसद में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ. अन्ना की टीम और सरकारी पक्ष के बीच बुधवार की बातचीत के बाद गतिरोध की बात सामने आई है जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने यह मुद्दा उठाया कि ऐसी क्या बात हुई कि सुलझता हुआ मामला उलझ गया?

इसके जवाब में प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सुषमा उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही हैं. प्रणब ने कहा, '' हमारी जो भी बात हुई है वो इसी पर थी कि हमें अन्ना की ज़रुरत है. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है लेकिन मेरी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.''

इस बीच लोकसभा में विपक्ष के सांसद नारे लगाते रहे और सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा.अन्ना के अनशन का दसवां दिन है और उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं.

National News inextlive from India News Desk