आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आगाज, न्यायमूर्ति ने किया मोटिवेट allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में शनिवार से त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव की शुरूआत हुई। महाविद्यालय में पहले दिन दोपहर में कवि सम्मेलन एवं फैशन शो का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में छात्राओं ने देश के चर्चित कवियों का रूप धारण कर रोचक कवितायें प्रस्तुत कीं। इसके अलावा फैशन शो में करीब 35 छात्राओं ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। दीपिका केशरवानी को मिस आर्य कन्या चुना गया। स्वावलंबी बनने की दी सीख कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने छात्राओं को मोटिवेट किया और उन्हें स्वावलंबी बनने की सीख दी। इस मौके पर रूचि इन्स्टीट्यूट ऑफ क्रियेटिव आटर््स की प्रिंसिपल डॉ। रूची मीतल, राष्ट्रीय सेवा योजना इविवि की समन्वयक डॉ। मंजू सिंह एवं कॉलेज की पूर्व छात्रा सरिता खुराना भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल डॉ। उर्मिला श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। आज और कल भी कार्यक्रम प्रिंसिपल डॉ। उर्मिला ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार को प्रश्नमंच, रंगकला तथा अल्पना संरचना की प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। इसमें मुख्य अतिथि केपी सिंह भारतीय पुलिस सेवा, सेना नायक पीएसी इलाहाबाद रहेंगे। वहीं सोमवार को दोपहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो। रतन लाल हांगलू कुलपति इविवि होंगे।