Lucknow: रियलिटी शोज में जब भी स्ट्रिक्ट जज की बात होती है तो सबके जेहन में एक ही नाम आता है अन्नू मलिक का। इंडियन आइडल के कई सीजन में अन्नू का गुस्सा टीवी पर लोगों ने भी देखा। उन्हें कई कंटेस्टेंट ने टीवी पर ही बुरा भला भी कहा। शुक्रवार को शहर में मौजूद अन्नू मलिक से जब इस बारे में बात हुई तो उन्होंने यही कहा कि लोगों को मैं कुछ भी नहीं डांटता। इससे ज्यादा तो मैं अपनी बेटी अनमोल को डांटता हूं।
यह बच्चे नसीब वाले हैं
मैं संगीत का पुजारी हूं। सुरों के बारे में मुझे इन बच्चों से ज्यादा समझ है। पिछले 25 साल मैंने इस म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया है। बड़े-बड़े लोगों के साथ काम कर चुका हूं। दिग्गजों से सीखा है और मैं अगर गलत सुरों पर किसी को डांटता हूं तो किसी बच्चे की अच्छाई के लिए ही। यह बच्चे जो डांट खाते हैं, मैं समझता हूं नसीब वाले हैं.
कौन आजकल किसी की कमियों को बताता और उसे सही करता है। हमारे जमाने में तो यह सब मौका ही नहीं था। मैं घर पर अपनी बेटी को इतना डांट देता हूं तो सिर्फ इसीलिए कि वो मेरी अपनी है और उसकी गलती में सुधार हो।
जमीन आसमान का फर्क आ चुका है
रियलिटी शोज के दौर के बाद किस तरह के चेंजेज आए हैं? इस सवाल पर अन्नू मलिक कहते हैं कि अब नये कलाकारों के लिए जमीन आसमान का फर्क हो चुका है। शोज से निकलने वाले पार्टीसिपेंट को इंडस्ट्री में काम मिल रहा है। बड़ी-बड़ी फिल्मों में उनकी आवाज को सुना है अब इससे ज्यादा और क्या हो सकता है.
हां, यह जरुरी नहीं कि हर कंटेस्टेंट को काम मिल ही जाए। यह एक प्लेटफार्म है बाकी यहां से निकल कर मेहनत और टैलेंट पर ही निर्भर होता है। इस शो के अलावा फिल्मों में क्या व्यस्तता है? इस पर अन्नू मलिक ने बताया कि एक फिल्म है यह जो मोहब्बत है और दूसरी फिल्म साजिद नाडियाड वाला की है जिसमें बिजी हूं।