- केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में आयोजित हुआ संयुक्त वार्षिकोत्सव

<- केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में आयोजित हुआ संयुक्त वार्षिकोत्सव

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: नारी तू नारायणी जैसे कथन को सत्य करने वाले कार्यक्रमों की झलक शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैंट में देखने को मिली। मौका था स्कूल के दोनों पालियों के संयुक्त वार्षिकोत्सव का। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की थीम 'नारी सशक्तिकरण' रही। स्टूडेंट्स ने भी कार्यक्रम की थीम पर कई शानदार प्रस्तुतियां देकर नारी शक्ति के महत्व को समझाया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट डिप्टी जीओसी पूर्व यूपी व मध्य प्रदेश सब एरिया सह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति केवी न्यू कैंट ब्रिगेडियर रवि डिमरी ने की। जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल डॉ। शालिनी दीक्षित ने प्रोग्राम में मौजूद सभी गेस्ट का स्वागत करते हुए स्कूल की एनुअल रिपोर्ट पेश की।

लोकनृत्य में दिखी अखण्ड भारत की छवि

एनुअल फंक्शन के दौरान लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। छात्राओं ने कश्मीरी, हरियाणवी, बुंदेलखंडी समेत कई प्रदेशों की लोक संस्कृति की अनोखी झलक पेश की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक अश्वनी कुमार व अनुपम कुमार की टीम ने किया। सीनियर टीचर कृष्ण जी शुक्ल ने सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।