500 से अधिक एथलीट दिखाएंगे दम

डीडीयू यूनिवर्सिटी में 24 से 26 नवंबर के बीच एनुअल स्पोट्र्स मीट स्टार्ट हो रही है। स्पोट्र्स काउंसिल के प्रेसिडेंट डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा ने थर्सडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि स्पोट्र्स मीट में एथलेटिक्स के 42 कॉम्प्टीशन होंगे। जिसमें 162 मेडल के लिए 500 से अधिक एथलीट के बीच जंग होगी। इस एथलेटिक्स मीट में यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड सभी कॉलेज के एथलीट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। स्पोट्र्स मीट के इनॉगरेशन चीफ गेस्ट यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी और क्लोजिंग सेरेमनी चीफ गेस्ट पद्मश्री श्रीराम सिंह होंगे। उन्होंने बताया कि इस साल पहली बार कॉम्प्टीशन जीतने वालों के साथ सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट करने वाली टीम को भी प्राइज देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस साल पहली बार एनुअल एथलेटिक्स मीट का लोगो बनाया गया है। ब्वॉयज, गल्र्स और ओवरआल चैैंपियन को रनिंग शील्ड दी जाएगी। डॉ। विनय कुमार सिंह और डॉ। अनुभूति दूबे मैनेजर ऑफ द मीट और ऑब्जर्वर डॉ। जितेंद्र बहादुर सिंह है। इस मौके पर प्रेस काउंसिल के सेक्रेटरी डॉ। विजय चहल, ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ। राजवीर सिंह मौजूद रहे।

इस साल इन रिकार्ड्स पर रहेगी नजर

गेम             - रिकार्ड          - एथलीट

200 मीटर      - 22.96 सेकेंड   - अमित कुमार सिंह

400 मीटर      - 49.62 सेकेंड   - अमित कुमार सिंह

400 मी। हर्डल - 54.43 सेकेंड   - अमित कुमार सिंह

हाफ मैराथन    - 01.53.04 घंटा - वंदना मिश्रा

त्रिपल जंप      - 9.96 मीटर     - कुलवंती

ये थे लास्ट इयर के चैंपियन

ब्वायज चैंपियन     - एसवीएम पीजी कॉलेज, फाजिल नगर

गल्र्स चैंपियन       - एसवीएम पीजी कॉलेज, फाजिल नगर

ओवरआल चैंपियन - एसवीएम पीजी कॉलेज, फाजिल नगर

बेस्ट ब्वॉयज एथलीट - अमित कुमार सिंह, डीवीएनपीजी

बेस्ट गल्र्स एथलीट   - सरिता गौर, सहजनवां

सिटी की बढ़ेगी शान, पद्मश्री देंगे प्राइज

26 नवंबर 2013. ऐसा दिन जो सिटी के अधिकांश खिलाडिय़ों को याद रहेगा। जिसके लिए कुछ एथलीट ने दिन भी गिनने शुरू कर दिए हैं। क्योंकि 26 नवंबर को डीडीयू यूनिवर्सिटी में एनुअल स्पोट्र्स मीट का फाइनल डे है। मगर इंतजार खिलाडिय़ों को मीट के फाइनल डे का नहीं बल्कि इस दिन के चीफ गेस्ट का है। पहली बार इस लेवल का कोई खिलाड़ी सिटी आ रहा है। हम बात कर रहे हैैं एनुअल स्पोट्र्स मीट में फाइनल डे के चीफ गेस्ट पद्म श्री श्रीराम सिंह की। जिन्होंने 70 के दशक में पूरे देश में अपना लोहा मनवाया। श्रीराम सिंह को 1973 में अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था। श्रीराम सिंह ने 1970, 1974 और 1978 के एशियाई खेलों में दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीते थे। 1975 में सियोल में हुए एशियन ट्रैक एंड फील्ड कॉम्प्टीशन में तीन गोल्ड मेडल जीत कर शानदार उपलब्धि हासिल की थी। 1978 में उन्हें एशिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट का गोल्डन बूट दिया गया। श्रीराम सिंह के सिखाए हुए शाइनी अब्राहम, गीता जुत्शी, वंदना राव और वंदना शानबाग ने भी देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

National News inextlive from India News Desk