दिखाया दम, मिला सम्मान

डीडीयू यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर स्पोट्र्स काउंसिल की ओर से 24 से 26 नवंबर के बीच एनुअल स्पोट्र्स मीट ऑर्गनाइज की गई है। स्पोट्र्स मीट के दूसरे दिन ट्यूजडे को 16 इवेंट का फाइनल राउंड खेला गया। जिसमें दम दिखाने वाले खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 8 इवेंट ब्वॉयज के हुए, जबकि 8 इवेंट में गल्र्स ने अपना दम दिखाया। कॉम्पटीशन में गल्र्स किसी भी मुकाबले में ब्वॉयज से पीछे नहीं थी। फिर चाहे जेवलिन थ्रो करना हो या फिर ट्रिपल जंप और हर्डल रेस में दम दिखाना हो। ट्यूजडे को डीडीयू यूनिवर्सिटी की झोली में एक गोल्ड समेत सात मेडल आए।

कौन है बलवान,  आज होगा डिसाइड

एनुअल स्पोट्र्स मीट के तीसरे और अंतिम दिन डीडीयू यूनिवर्सिटी के ग्राउंड पर कई फील्ड एंड ट्रैक इवेंट के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। ऑर्गनाइजर सेक्रेट्री डॉ। राजवीर सिंह ने बताया कि ट्यूजडे को ब्वॉयज और गल्र्स हाफ मैराथन, ब्वायज और गल्र्स 400 मीटर हर्डल रेस के साथ हैमर थ्रो का फाइनल राउंड खेला जाएगा। इन कॉम्पटीशन में दम दिखाने वाले विनर एथलीट को एथलीट पद्मश्री और अर्जुन अवार्डी श्रीराम सिंह मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

गेम         - फस्र्ट      - सेकेंड      - थर्ड

Boys :

20 किमी वॉक - मनोज यादव - आशुतोष कुमार - हरिशंकर

10 हजार मीटर रेस - वासुदेव निषाद - मनोज कुमार - केदार यादव

110 मीटर हर्डल   - रामशंकर भारती - शिवप्रकाश  - उमेश पटेल

ट्रिपल जंप  - रामशंकर - यशवंत कुमार - टार्जन कुमार

डिस्कस थ्रो  - चंदन शाही  - शैलेंद्र कुमार यादव - शशिकांत

1500 मीटर रेस - शैलेंद्र सिंह - विपिन कुमार गौड़ - सुग्गन

400 मीटर रेस  - अमित कुमार सिंह - शैलेंद्र कुमार - बुद्धिराय

जेवलिन थ्रो  - अन्वेश कुमार - प्रहलाद कुमार - सूरज कुमार

Girls:

10 हजार मीटर रेस - सुमन सिंह - निक्की राय - सरोज चौहान

5 किमी रेस   - रिमझिम यादव - अनमोल मिश्रा  - प्रीति पांडेय

जेवलिन थ्रो   - श्वेता राय - रितू  - मनीषा जायसवाल

100 मीटर हर्डल  - सोनी वर्मा - करिश्मा तिवारी - अनीता कुमारी

डिसकस थ्रो  - रागिनी सिंह  - संजू श्रीवास्तव  - मनीषा जायसवाल

1500 मीटर रेस - किरन चौहान - सोनी वर्मा - सुमन सिंह

400 मीटर रेस - सुधा राय - प्रेमलता  - जूही गुप्ता

ट्रिपल जंप  - कुलवंती प्रजापति

ये कैसी है पहेली ट्रिपल जंप

ट्रिपल जंप एथलेटिक्स का एक इंर्पोटेंट इवेंट है जिसके दम पर कई कंट्री ओलंपिक और वल्र्ड चैैंपियनशिप में मेडल जीतते हंै। मगर मंडे को ट्रिपल जंप एनुअल स्पोट्र्स मीट में एक पहेली बन कर रह गया जिसे डीडीयू यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेज के खिलाड़ी भी समझ नहीं पा रहे थे। यह हम नहीं मौका-ए-हाल बयां कर रहा था। जहां गल्र्स कैटेगरी का ट्रिपल जंप इंवेंट स्टार्ट हुआ। एक, दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक गल्र्स अपना टैलेंट दिखाने पहुंची। मगर लास्ट इयर की रिकार्ड होल्डर कुलवंती के अलावा एक भी एथलीट मेडल जीतना तो दूर क्वालिफाई तक नहीं कर सकी। अगर एक भी एथलीट क्वालिफाई कर जाती तो उसका सिल्वर मेडल फिक्स था। कुलवंती ने ट्रिपल जंप में लास्ट इयर की तरह टैलेंट दिखाने हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।

यूनिवर्सिटी की चमकती 'किरन'

फैमिली की पहचान को बेटा ही आगे बढ़ाता है। ऐसी धारणा अब सिर्फ ख्यालातों में ही अच्छी लगती है। डीडीयू यूनिवर्सिटी भी स्टूडेंट्स की एक फैमिली है। जिसकी पहचान में ब्वॉयज नहीं बल्कि गल्र्स ही चांद-सितारे लगा रहीं हैैं। यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स ग्राउंड पर चल रही एनुअल स्पोट्र्स मीट के दूसरे दिन तक मेजबान डीडीयू यूनिवर्सिटी के खाते में चार गोल्ड मेडल आए हैं। इन चार गोल्ड मेडल के साथ डीडीयू यूनिवर्सिटी, भगवान महावीर कॉलेज, फाजिल नगर के साथ टॉप पर है। हालांकि डीडीयू यूनिवर्सिटी को मिले चारों गोल्ड मेडल दिलाने वाली गल्र्स है। जिसमें अकेले तीन गोल्ड मेडल किरन चौहान के खाते में हंै। किरन चौहान ने 800 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस और 5000 मीटर रेस में अपनी बेस्ट परफार्मेंस देते हुए गोल्ड मेडल जीता।

National News inextlive from India News Desk