- 14 से 17 फरवरी तक होगा टेक्निका, नॉन टेक्निकल इवेंट में फैशनिस्टा होगा खास

- फैशनिस्टा में 16 ब्वॉयज और 16 ग‌र्ल्स को सलेक्ट किया गया

PATNA : बीआईटी पटना कैंपस में छठा एनुअल टेक्निकल मैनेजमेंट प्रोग्राम 'टेक्निका' क्ब् फरवरी से स्टार्ट होगा। चार दिनों के इस प्रोग्राम में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल के कई काम्पीटीटिव इवेंट्स होंगे। इन इवेंट्स में न सिर्फ यहां के स्टूडेंट्स बल्कि पटना के कई कॉलेजों के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। टेक्निका के एडीशनल सेक्रेटरी आदित्य रंजन ने बताया कि टेक्निका एक एनुअल इवेंट है। इसमें कई इवेंट्स होंगे जिसमें अलग-अलग कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगें। इसमें स्टूडेंट्स अपनी टेक्निकल एबिलिटी को टेस्ट करेंगे। इस इवेंट में कम्प्यूटर गेम, फैशन शो, फ्यूजन डांस, म्यूजिक से रिलेटेड काम्पटीशन होंगे।

फैशनिस्टा में क्म् हुए सेलेक्ट

टेक्निका के एडीशनल सेक्रेटरी आदित्य ने बताया कि संडे को कल्चरल प्रोग्राम के खास इवेंट फैशन शो के लिए क्म् ग‌र्ल्स और ब्वॉयज का सलेक्शन हो चुका है। ये सभी अब टेक्निका में पार्टिसिपेट करेंगे।