पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय अनंत विजय दास की सिलहट में मंगलवार की सुबह उनके घर के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई. नकाबपोश बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दास घर से कार्यालय जा रहे थे. प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पीछे से चाकू से हमला किया.

 

बैंकर थे अनंत

पेशे से बैंकर दास ‘मुक्ति मोन’ वेबसाइट के लिए ब्लॉग लिखते थे. कभी इसी वेबसाइट से बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी ब्लॉगर अविजीत रॉय भी जुड़े थे. दास ने रॉय की एक किताब की प्रस्तावना भी लिखी थी. उनके करीबियों के मुताबिक वे कट्टरपंथियों की नास्तिक ब्लॉगरों की हिट लिस्ट में शामिल थे. हाल के महीनों में अपने लेखों के कारण उन्हें धमकियां भी मिली थी.

ये ब्लॉगर की हत्या की तीसरी घटना

दास तीसरे ऐसे ब्लॉगर हैं जिनकी इस साल बांग्लादेश में हत्या की गई है. सबसे पहले फरवरी में अविजीत रॉय की राजधानी ढाका में हत्या कर दी गई थी. इस हमले में रॉय की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं थी. इसके एक महीने बाद ढाका में ही एक अन्य बंगलादेशी मूल के अमेरिकी ब्लॉगर वशीकुर रहमान की हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का शिकार बनने वाले सबसे पहले ब्लॉगर रजीब हैदर थे. उनकी 2013 में हत्या कर दी गई थी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk